×

सामान पैक, सफर शुरू, देखें कैसा है अगले छह महीनों में टीम इंडिया का बिजी शेड्यूल

भारतीय टीम इंग्लैंड पहुंच चुकी है। और टीम इंडिया के बिजी शेड्यूल की शुरुआत हो चुकी है।

virat kohli

नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर रही। सीरीज का आखिरी मैच बेंगलुरु में बारिश के कारण धुल गया। इसके बाद सोमवार सुबह ही कोच राहुल द्रविड़ और मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के लिए रवाना हो गए। कुछ ही दिनों में टी20 विशेषज्ञ खिलाड़ी भी आयरलैंड के लिए निकल जाएंगे। भारत को वहां 26 और 28 जून को दो टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज खेलनी है। कुल मिलाकर भारतीय टीम अब काफी समय के लिए विदेश में ही रहेगी। भारतीय क्रिकेट टीम के बिजी शेड्यूल की शुरुआत हो चुकी है।

ब्रिटेन दौरा
28 जून को आयरलैंड के खिलाफ सीरीज समाप्त होने के बाद भारत को 1 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ बीते साल बीच में छोड़ी गई टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच खेलना है। इसके बाद भारत को तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनैशनल मैच भी खेलने हैं। भारत का यह दौरा 1 जुलाई से 17 जुलाई तक चलेगा। टेस्ट टीम के विराट कोहली, रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड पहुंच चुके हैं। ये खिलाड़ी आयरलैंड दौरे पर टीम के साथ नहीं होंगे।

कैरेबियाई दौरे पर जाएगी टीम
इंग्लैंड के बाद भारत को वेस्टइंडीज जाना है। 22 जुलाई से उसे पांच टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज खेलेगी। यह सीरीज 7 अगस्त को खत्म होगी। इस सीरीज के दो मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में भी खेले जाएंगे।

शिया कप
भारत को इसके बाद श्रीलंका में एशिया कप खेलने जाना है। एशिया कप के शेड्यूल की घोषणा अभी नहीं हुई है। हालांकि यह माना जा रहा है कि यह 27 अगस्त को शुरू होगा और फाइनल 11 सितंबर को होगा।

फिर ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी
भारत को सितंबर में तीन टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करनी है।

टी20 वर्ल्ड कप
अक्टूबर-नवंबर में टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया जाना है। टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी और फाइनल 13 नवंबर को खेला जाएगा।

बांग्लादेश के बाद श्रीलंका की मेहमान नवाजी
नवंबर-दिसंबर में भारत को दो टेस्ट और तीन वनडे इंटरनैशनल मैचों की सीरीज के लिए पड़ोसी देश बांग्लादेश जाना है। और साल के अंत में श्रीलंका के खिलाफ एक वनडे सीरीज खेले जाने का प्रस्ताव है। इस सीरीज में पांच मैच खेले जाएंगे।

trending this week