×

'लगातार मौके मिलने से टीम में अपनी भूमिका समझ पाएंगे खिलाड़ी'

दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज जोंटी रोड्स का कहना है कि टीम इंडिया को खिलाड़ियों को अंदर-बाहर करने के बजाय लगातार मौके देने चाहिए।

Jonty Rhodes © AFP

पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर जोंटी रोड्स का कहना है कि भारतीय टीम के चयनकर्ताओं को खिलाड़ियों को अंदर-बाहर करने की जगह लगातार मौके दिए जाना चाहिए ताकि वो राष्ट्रीय टीम में अपनी भूमिका को बखूबी समझें।

रोड्स ने इसुजू मोटर्स के नए एसयूवी के लांच के मौके पर आईएएनएस से बातचीत में कहा, “अगर आप इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज को देखें, तो वो निराशाजनक थी। हालांकि, टीम ने अच्छी वापसी करने की कोशिश की। मैं समझता हूं कि भारतीय टीम सही दिशा में आगे बढ़ रही है। खिलाड़ियों को अंदर-बाहर किए जाने को लेकर थोड़ी आलोचनाएं हुई हैं। रोहित शर्मा टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं। केएल राहुल हमेशा मैदान पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। हालांकि, युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिल रहा है और वे अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं। ऐसे में टीम के चयन नें निरंतरता रखनी होगी ताकि खिलाड़ी अपनी भूमिका को लेकर जागरूक हो सकें।”

ऑस्ट्रेलिया दौरा युवाओं के लिए सुनहरा मौका

आस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज को लेकर रोड्स ने कहा, “ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला हमेशा दिलचस्प होता है। चाहे आप कोई भी टीम हो। जब आप ऑस्ट्रेलिया जाते हैं, तो युवा खिलाड़ियों की जरूरत होती है लेकिन आपको अनुभवी और अपने किरदार को पहचानने वाले खिलाड़ियों की भी जरूरत है। यहां भारत को थोड़ी कमी खल सकती है। युवा खिलाड़ी भी अच्छा कर सकते हैं, क्योंकि उनके भीतर कुछ खो देने का डर नहीं होता। तेज गेंदबाज बेहतर कर सकते हैं। ये देखना भी जरूरी है कि भारत किन स्पिन गेंदबाजों के साथ लेकर जा रहा है, क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में चौथे और पांचवें दिन में पिच टर्न लेती है।”

trending this week