नई दिल्ली: आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली भारतीय टीम ही इंग्लैंड केखिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में खेल सकती है।
हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम 26 और 28 जून को डबलिन में दो मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी।
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से बताया, ‘भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट 1-5 जुलाई के बीच खेला जाएगा। वहीं टी20 इंटरनैशनल सीरीज की शुरुआत एजेस बाउल, साउथैम्पटन में 7 जुलाई से होगी। ऐसे में टेस्ट मैच में शामिल खिलाड़ियों को इतने कम वक्त में टी20 के लिए तैयार होने के लिए कहना ठीक नहीं होगा। यह टीम स्थानीय टीमों के खिलाफ दो वॉर्म-अप टी20 मैच भी खेलेगी। वहीं ‘मुख्य’ भारतीय टीम उसी वक्त में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में हिस्सा लेगी।’
सिलेक्टर्स ने अभी तक इंग्लैंड दौरे के लिए सीमित ओवरों की टीम का ऐलान नहीं किया है।