इंदौर पिच पर आईसीसी ने बदला अपना फैसला, तीन दिन से पहले खत्म हुआ था टेस्ट मैच
इंदौर की इस पिच पर पहले दिन से ही स्पिनर्स को मदद मिली थी. खेल के पहले दिन 14 विकेट गिरे थे. पूरे मैच के दौरान 31 विकेट गिरे थे, जिसमें 26 विकेट स्पिनर्स के नाम रहे थे.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की अपील के बाद इंदौर के होलकर स्टेडियम (भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच का स्थल) की पिच की रेटिंग को ‘खराब’ से बदलकर ‘औसत से कम’ कर दिया. आईसीसी ने अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच (चौथे मैच) को ‘औसत’ रेटिंग दी जो बल्लेबाजी के लिए काफी धीमी थी जिसमें दोनों टीमों ने एक एक पारी ही पूरी की थी।
अहमदाबाद में खेला गया मैच ड्रा रहा था जिससे भारत ने श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की थी. इंदौर में आस्ट्रेलिया ने तीन दिन के अंदर भारत को नौ विकेट से पराजित कर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में स्थान पक्का किया था।
आईसीसी के अपील पैनल ने मैच रैफरी क्रिस ब्रॉड के फैसले की समीक्षा की और पाया कि इसे ‘खराब’ रेटिंग देने के लिये इस पर इतना अत्यधिक परिवर्तनीय उछाल मौजूद नहीं था. पिच को शुरु में तीन ‘डिमैरिट’ अंक दिये गये थे जिससे अब उसे बस एक ‘डिमैरिट’ अंक मिलेगा।
आईसीसी के सोमवार को बयान के अनुसार, ‘‘आईसीसी के क्रिकेट महाप्रबंधक वसीम खान और आईसीसी पुरूष क्रिकेट समिति के सदस्य रोजर हार्पर के आईसीसी अपील पैनल ने टेस्ट मैच के फुटेज की समीक्षा की। दोनों की यही राय थी कि मैच रैफरी ने पिच आकलन प्रक्रिया के दिशानिर्देशों का पालन किया लेकिन इसे ‘खराब’ रेटिंग देने के लिये इतना अत्यधिक वैरिएबल उछाल मौजूद नहीं था. इसके अनुसार, ‘‘पैनल ने निष्कर्ष निकाला कि पिच को ‘औसत से कम’ की रेटिंग दी जानी चाहिए जिसका मतलब है कि होल्कर स्टेडियम को तीन के बजाय एक ‘डिमैरिट’ अंक मिलेगा.
आईसीसी मैच रैफरी ने वानखेडे स्टेडियम की पिच और वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम को ‘बहुत अच्छी’ रेटिंग दी जहां भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पहले दो वनडे खेले गये थे।
इंदौर टेस्ट में भारत की पहली पारी 109 रन पर सिमट गई थी, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 197 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 88 रन की लीड मिली. भारतीय टीम दूसरी पारी में 163 रन पर ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 76 रन का लक्ष्य था, ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया था. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन ने 11 विकेट (पहली पारी- तीन विकेट, दूसरी पारी- आठ विकेट) लिए थे, उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया था.
इनपुट- पीटीआई भाषा
COMMENTS