×

हमें भारत की अनुभवहीन तेज गेंदबाजी का फायदा उठाना होगा: क्लूजनर

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टी-20 मैच रविवार को धर्मशाला में खेला जाएगा

Lance Klusner @IANS

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के सहायक बल्लेबाजी कोच लांस क्लूजनर ने शनिवार को कहा कि उनकी टीम को नवदीप सैनी, खलील अहमद और दीपक चाहर की अनुभवहीन तेज गेंदबाजों की तिकड़ी का फायदा उठाना होगा।

पढ़ें: रोमांचक फाइनल में बांग्लादेश को हरा भारत ने जीता सातवां U-19 एशिया कप

दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को धर्मशाला में खेला जाएगा।

तीनों गेंदबाजों ने कुल मिलाकर 16 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं और दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व हरफनमौला का मानना है कि ‘प्रोटियाज’ के पास इस मामले में अच्छा मौका होगा क्योंकि इन तीनों गेंदबाजों की कोशिश टीम में पैर जमाने की होगी।

क्लूजनर ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘भारतीय टीम को देखें तो वह (तेज गेंदबाजों की अनुभवहीनता) ऐसी कड़ी है जिसका हम फायदा उठाना चाहेंगे।’

उन्होंने हालांकि यह साफ किया कि वह भारतीय गेंदबाजों को हल्के में नहीं ले रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘वे शानदार क्रिकेटर हैं और हम उनकी उपलब्धि पर कोई सवाल नहीं उठा रहे हैं। हमारा ध्यान अपने खेल के साथ उन कड़ियों पर होगा जिसका हम फायदा उठा सकते हैं और शायद वह ऐसी कड़ी है।’

पढ़ें: धोनी के साथ वाली फोटो साझा करने पर बोले कोहली- मेरे जेहन में ऐसा कुछ नहीं था

अपने जमाने के सबसे बड़े हिटर्स में शामिल रहे क्लूजनर से जब टीम में टेंबा बावूमा जैसे खिलाड़ी की मौजूदगी के बारे में पूछा गया जिनका खेल टी-20 प्रारूप के मुताबिक नहीं माना जाता तो उन्होंने कहा, ‘बावूमा ने हाल ही में घरेलू प्रतियोगिता के टी-20 फाइनल में शतक लगाया था। उन्हें इस प्रारूप का कमजोर खिलाड़ी समझना गलत होगा। वह हर प्रारूप का शानदार खिलाड़ी हैं।’

trending this week