×

4th Test: जानें, गाबा में क्‍या है सबसे बड़ा रन चेज, भारत चौथी पारी में बना पाया है कितने रन ?

ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 328 रनों का लक्ष्‍य दिया है.

ब्रिसबेन टेस्‍ट के चौथे दिन ऑस्‍ट्रेलियाई टीम मोहम्‍मद सिराज के पांच विकेट हॉल के चलते 294 रन पर ऑलआउट हो गई. वहीं पहली पारी के आधार पर मिली 33 रनों की बढ़त के बाद अब भारत को जीत के लिए 328 रन बनाने हैं. ऐसे में फैन्‍स के मन में ये सवाल जरूर उठा रहा होगा कि आखिर गाबा की पिच पर सबसे बड़ा रन चेज है क्‍या. आइये हम आपको इसके बारे मे विस्‍तार में बताते हैं.

…सबसे बड़ा रन चेज

ऑस्‍ट्रेलिया में गाबा का मैदान ही इकलौता ऐसा वैन्‍यू है जहां भारतीय टीम आज तक कोई भी मुकाबला नहीं जीत पाई है. यहां की उछाल भरी पिच भारतीय बल्‍लेबाजों को रास नहीं आती है. आलोचकों का तो ये भी कहना था कि भारत इसी वजह से गाबा में आखिरी टेस्‍ट मैच खेलने से बच रहा था.

गाबा में सबसे बड़ा लक्ष्‍य जो चेज किया गया है वो है 236 रन. साल 1951 में मेजबान ऑस्‍ट्रेलिया ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में 236/7 रन बनाकर जीत दर्ज की थी. वहीं, ड्रॉ की बात की जाए तो 1962 में इंग्‍लैंड की टीम ने 278/6 बनाकर मैच ड्रॉ करने में सफल रही थी.

…चौथी पारी का टोटल

अगर चौथी पारी में गाबा की पिच पर सबसे ज्‍यादा रन बनाने की बात की जाए तो इस मामले में पाकिस्‍तान अव्‍वल है. साल 2016 में पड़ोसी देश ने ब्रिसबेन के इस मैदान पर खेलते हुए 450 रन बना दिए थे. हालांकि 490 रनों के लक्ष्‍य के कारण पाकिस्‍तान को ऑस्‍ट्रेलिया के सामने हार का सामना करना पड़ा था.

इसी तरह इंग्‍लैंड की टीम गाबा में 648 रनों के लक्ष्‍य के सामने 2006 में 360 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. भारत की बात की जाए तो साल 1961 में हम मंसूर अली खान पटौदी की कप्‍तानी में खेलते हुए 355 रन बना चुके हैं.

ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि टीम इंडिया के पास गाबा में 328 रनों का लक्ष्‍य बनाकर जीत दर्ज करने का अच्‍छा मौका है. अजिंक्‍य रहाणे अपनी कप्‍तानी में आजतक कोई टेस्‍ट मैच नहीं हारे हैं.

trending this week