शैफाली वर्मा @BCCIWomenTwitterमहिला क्रिकेट में भारत की उभरती हुईं युवा ओपनिंग बल्लेबाज शैफाली वर्मा (Shafali Verma) ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ अपने वनडे करियर की भी शुरुआत कर दी. 17 वर्षीय इस युवा स्टार खिलाड़ी ने साल 2019 में महज 15 साल की उम्र में टी20 क्रिकेट से पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में आगाज किया था. इसके बाद हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया और आज वनडे में भी डेब्यू कर तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल कर लिया.
हालांकि अपने टेस्ट डेब्यू में मात्र 4 रन से शतक चूकीं शैफाली वनडे की अपनी पहली पारी में मात्र 15 रन बनाकर आउट हो गईं. हरियाणा की इस खिलाड़ी ने 17 साल 150 दिन की उम्र में सभी प्रारूपों में पदार्पण कर लिया है. वह पदार्पण करने वाले सबसे युवा क्रिकेटरों की सर्वकालिक सूची में 5वें स्थान पर हैं, जिसमें अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान शीर्ष पर हैं.
मुजीब ने 17 साल और 78 दिन की उम्र में खेल के सभी प्रारूपों में पदार्पण कर लिया था. इसके बाद इंग्लैंड की साराह टेलर (17 साल और 86 दिन), आस्ट्रेलिया की एलिस पैरी (17 साल और 104 दिन) और पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर (17 साल और 108 दिन) का नंबर आता है.
शेफाली ने इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में पदार्पण करते हुए पिछले हफ्ते 96 और 63 रन की पारियां खेली थीं. वह महिला टेस्ट में पदार्पण करते हुए दो अर्धशतक जड़ने वाली सबसे युवा बल्लेबाज बनीं थीं. सितंबर 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण के बाद शेफाली ने अब तक 22 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में तीन अर्धशतक की मदद से 617 रन बनाए हैं.
(इनपुट: भाषा)