×

चोट के बावजूद नहीं डगमगाए एंडरसन के इरादे, बोले- एशेज खत्‍म होने से पहले करूंगा वापसी

जेम्‍स एंडरसन एजबेस्‍टन टेस्‍ट के दौरान एडी की चोट के कारण पूरे मैच में गेंदबाजी नहीं कर पाए।

James Anderson © Getty Images

James Anderson (File Photo) © Getty Images

इंग्लैंड के रिकाॅर्ड विकेटधारक जेम्स एंडरसन ने बुधवार को कहा कि वह सितंबर के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खत्म होने वाली एशेज सीरीज से पहले टीम में वापसी करने के लिये प्रतिबद्ध हैं।

पढ़ें:- धमाकेदार वापसी पर मैक्‍ग्रा बोले-मानसिक तौर पर मजबूत हैं स्मिथ

एंडरसन एजबेस्टन में सीरीज के शुरूआती मैच में महज चार ओवर फेंकने के बाद एडी की चोटिल होने के कारण अगले बुधवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पायेंगे। पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 251 रन से जीत हासिल की थी।

37 साल के खिलाड़ी ने 575 विकेट चटकाये हैं और वह काउंटी टीम लंकाशायर के खेलते हुए इसी एडी में चोट के कारण एक महीने तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर रहे थे।

पढ़े:- लॉड्स टेस्‍ट से पहले इंग्‍लैंड को बड़ा झटका, चोटिल हुआ ये तेज गेंदबाज

एंडरसन ने कहा, ‘‘मुझे पूरा भरोसा हे कि मैं इससे जल्दी उबर जाऊंगा। मैं खेलते रहना चाहता हूं। योजना जल्दी से वापसी की है ताकि एशेज के कुछ हिस्से में खेल सकूं लेकिन अगर यह कारगर रहा है तो मेरी योजना सर्दियों के सत्र में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका का दौरा निश्चित रूप से खेलने की है। ’’

trending this week