फरवरी में होने वाले बांग्लादेश के न्यूजीलैंड के दौरे से तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद को बाहर कर दिया गया है। टखने की चोट के परेशान तस्किन को डॉक्टर की सलाह के बाद सीरीज से बाहर किए जाने का फैसला किया।
बांग्लादेश प्रीमियर लीग टी20 टूर्नामेंट में सिलहट सिक्सर्स के लिए शानदार प्रदर्शन के बाद अहमद को वनडे और टेस्ट टीम में शामिल किया गया था। चटगांव वाइकिंग्स के लिए 22 विकेट के साथ तस्किन बीपीएल के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए थे।
ये भी पढ़ें: चोट के बाद धोनी की वापसी रही नाकाम, बोल्ट की गेंद पर उड़ी गिल्लियां
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चिकित्सक देबाशीष चौधरी ने एएफपी को बताया, “तस्कीन के बाएं टखने में चोट लगी है। वो तीन सप्ताह तक पूरी तरह आराम करेंगे और फिर हम उनकी स्थिति की समीक्षा करेंगे। वो निश्चित रूप से न्यूजीलैंड टूर्नामेंट से बाहर हैं क्योंकि इस तरह की चोट को ठीक होने में लंबा समय लगता है।”
ये भी पढ़ें: नंबर एक टेस्ट टीम बनने की काबिलियत रखती है वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर
मुख्य चयनकर्ता मिनहाजुल आबेदीन ने कहा कि अहमद का विकल्प अभी तक तय नहीं किया गया था। बांग्लादेश 13 फरवरी से 20 मार्च के बीच न्यूजीलैंड में तीन वनडे और तीन टेस्ट मैच खेलेगा। बांग्लादेश 2017-18 में अपने पिछले न्यूजीलैंड दौरे के दौरान कोई भी मैच जीतने में असफल रहा।