भारतीय क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बुधवार को कहा कि वह कमर के निचले हिस्से की चोट से उबरने के बाद मजबूत वापसी करेंगे जिसके कारण उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होना पड़ा।
पढ़ें: प्रैक्टिस मैच: टेस्ट से पहले ओपनर के तौर पर रोहित की होगी अग्नि परीक्षा
25 साल के इस खिलाड़ी को चोट के कारण दो अक्टूबर से विशाखापत्तनम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही सीरीज से बाहर बैठना पड़ा।
बुमराह ने ट्वीट किया, ‘चोटें खेल का हिस्सा हैं। मैं इस झटके से चोट के बाद मजबूत वापसी का लक्ष्य बनाए हूं।’
तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में बुमराह की जगह उमेश यादव को शामिल किया गया है। बुमराह के अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 और टेस्ट में भी नहीं खेलने की संभावना है।
पढ़ें: हमने वैसी ही गेंदबाजी की जिसकी मैंने योजना बनाई थी : दीप्ति शर्मा
बुमराह को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल में समाप्त हुई ट्वेंटी-20 सीरीज में भी आराम दिया गया था जो 1-1 से ड्रॉ पर समाप्त हुई।