×

आईपीएल फाइनल में धोनी को हारने की 'आदत' है?

7 में से 5वां फाइनल हारे एम एस धोनी

एम एस धोनी और स्टीवन स्मिथ © BCCI
एम एस धोनी और स्टीवन स्मिथ © BCCI

आमतौर पर एम एस धोनी के लिए कहा जाता है कि वो मिट्टी को छू लें तो वो भी सोना हो जाती है। बड़े मौकों पर जीत उनके कदम चूमती है, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग में ऐसा नहीं दिखाई देता खासकर की आईपीएल के फाइनल मुकाबलों में। हैदराबाद में पुणे सुपरजायंट की हार के बाद एम एस धोनी बतौर खिलाड़ी और कप्तान आईपीएल में सबसे ज्यादा फाइनल हारने वाले खिलाड़ी बन गए। धोनी का ये सातवां आईपीएल फाइनल था जिसमें उन्हें पांचवीं बार हार मिली है हालांकि वो अपनी कप्तानी में 2010 और 2011 में चेन्नई सुपरकिंग्स को आईपीएल चैंपियन बना चुके हैं।

आईपीएल फाइनल में धोनी की 5 हार

1. आईपीएल 2008- इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीजन में ही एम एस धोनी को फाइनल में हार का मुंह देखना पड़ा था। साल 2008 में खेले गए आईपीएल फाइनल में धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स को राजस्थान रॉयल्स से हार मिली थी। ये खिताबी मुकाबला धोनी की टीम ने 3 विकेट से गंवाया था।

2. आईपीएल 2012- इंडियन प्रीमियर लीग के 5वें सीजन में धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स एक बार फिर फाइनल में पहुंची लेकिन फाइनल में उसे कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार मिली। कोलकाता नाइट राइडर्स ने ये मैच 5 विकेट से जीता था।[ये भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस ने जीता तीसरा आईपीएल खिताब, रोहित शर्मा ने बनाए तीन बड़े रिकॉर्ड]

3. आईपीएल 2013- इंडियन प्रीमियर लीग के छठे सीजन में भी एम एस धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने फाइनल में जगह बनाई लेकिन एक बार फिर उसे हार का सामना करना पड़ा। ईडन गार्डन्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेले गए इस फाइनल मैच में उसे मुंबई इंडियंस ने 23 रन से हराया।

4. आईपीएल 2015- इंडियन प्रीमियर लीग के 8वें सीजन में भी धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स को फाइनल में हार का मुंह देखना पड़ा। धोनी ने ये खिताबी मुकाबला एक बार फिर मुंबई इंडियंस से गंवाया। ये मैच धोनी की टीम ने 41 रनों के बड़े अंतर से गंवा दिया था।

5. आईपीएल 2017- इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें सीजन में पहली बार धोनी बिना कप्तान के मैदान पर उतरे। स्टीवन स्मिथ की कप्तानी में राइजिंग टीम पुणे सुपरजायंट ने फाइनल में जगह बनाई लेकिन नतीजा मुंबई इंडियंस के हक में गया। पुणे सुपरजायंट ने एक रन से फाइनल गंवा दिया।

trending this week