जयदेव उनादकट © BCCI
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हैट्रिक और 30 रन देकर 5 विकेट लेने वाले जयदेव उनादकट के इस शानदार प्रदर्शन के पीछे एक 12 साल के बच्चे का बड़ा हाथ है। पुणे सुपरजायंट के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो डाला है जिससे इस बात का खुलासा हुआ है। दरअसल जयदेव उनादकट अपने कप्तान स्टीवन स्मिथ और बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी के साथ 28 अप्रैल को पुणे के एपीएसएस स्कूल में एक कार्यक्रम में गए थे जहां उन्हें 12 साल के बच्चे ओमकार पवार नाम के बच्चे ने सलाह दी थी की वो क्रॉस सीम के साथ गेंदबाजी करें और स्लोअर गेंद ज्यादा फेंकें।
उनादकट ने सनराइजर्स हैदाराबाद के खिलाफ मुकाबले में ठीक वैसा ही किया और शानदार हैट्रिक झटकी। हैट्रिक झटकने के बाद उनादकट ने इंस्टाग्राम पर उस बच्चे के साथ अपना वही वीडियो शेयर किया है और उसे कीमती सलाह के लिए धन्यवाद दिया है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उनादकट ने अपनी 7 गेंदों पर कुल 5 विकेट चटकाए थे। मैच के आखिरी ओवर में हैदराबाद को 13 रन की जरूरत थी लेकिन उनादकट ने हैट्रिक लेते हुए मेडन ओवर फेंक कर अपनी टीम को जीत दिला दी थी। [ये भी पढ़ें: दिल्ली डेयरडेविल्स की पार्टी में छा गए कप्तान जहीर खान]
उनादकट आईपीएल में विकेटों का शतक लगा चुके हैं और इस सीजन में सिर्फ 8 मैच में 17 बल्लेबाजों का शिकार कर चुके हैं। उनादकट पुणे सुपरजायंट के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं। उनसे आगे लेग स्पिनर इमरान ताहिर हैं जिन्होंने उनादकट से 4 मैच ज्यादा खेले हैं। उनदाकट ने अपनी सफलता के पीछे अपनी स्लोअर गेंदों को खासा श्रेय दिया है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उनदाकट ने एक ओवर में 21 रन दे दिए थे लेकिन फिर भी वो अपनी स्लोअर गेंदों पर काम करते रहे और हैदराबाद के खिलाफ आखिरी ओवर में उन्होंने हैट्रिक लेकर अपनी टीम को जीत दिला दी।