Advertisement

कोलकाता नाइट राइडर्स को प्लेऑफ में पहुंचाने की काबिलियत रखते हैं दिनेश कार्तिक

कोलकाता नाइट राइडर्स को प्लेऑफ में पहुंचाने की काबिलियत रखते हैं दिनेश कार्तिक

कार्तिक का कहना है कि गौतम गंभीर की जगह लेना मुश्किल होगा।

Updated: April 1, 2018 8:31 PM IST | Edited By: Gunjan Tripathi

कोलकाता नाइट राइडर्स के नए कप्तान दिनेश कार्तिक ने माना कि कई सीजन कर टीम का सफल नेतृत्व करने वाले पूर्व कप्तान गौतम गंभीर की जगह लेना कठिन काम होगा लेकिन उनमें ऐसी काबिलियत है कि केकेआर को प्लेऑफ में पहुंचा सके और टीम से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ले सकें। केकेआर ने टीम को दो बार आईपीएल खिताब दिलाने वाले कप्तान गंभीर को 11वें सीजन के लिए रीटेन नहीं  किया था और तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक को 7.4 करोड़ रूपए में खरीदा।

[link-to-post url="https://www.cricketcountry.com/hi/articles/indian-premier-league-1st-century-and-other-1st-records-of-all-season-591767"][/link-to-post]

टीम के जर्सी लॉन्च कार्यक्रम के दौरान कार्तिक ने कहा, ‘‘गौतम गंभीर ने केकेआर के लिए जो हासिल किया है वो शानदार है। उन्होंने एक मापदंड स्थापित किया है।’’ गंभीर की कप्तानी में केकेआर की टीम 2012 और 2014 में चैंपियन बनीं तो वहीं न2011, 2016 और 2017 में वह प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब रही। कार्तिक के पास आईपीएल में अनुभव की कोई कमी नहीं है। इससे पहले कार्तिक आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस, किंग्स इलेवन पंजाब, दिल्ली डेयरडेविल्स और गुजरात लायंस के लिए खेल चुके हैं।

कार्तिक ने कहा, ‘‘टीम के कप्तान के तौर पर प्रबंधन मुझ से भी वैसी ही उम्मीदें करेगा। मैं उम्मीदों के बारे में जानता हूं। हाँ, मुझ पर भी दबाव होगा। एक कप्तान के तौर पर आप से उम्मीद होती है कि टीम को कम से कम प्लेऑफ तक ले जाएं। मुझे लगता हैकि मैं इस स्थिति में हूं कि इन उम्मीदों को पूरा कर सकूं और टीम से सर्वश्रेष्ठ ले सकूं।’’
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement