Advertisement

पहली बार दूरदर्शन पर भी दिखाए जाएंगे आईपीएल के मैच

रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल के प्रसारण को लेकर स्‍टार इंडिया और दूरदर्शन के बीच हो गया है करार

पहली बार दूरदर्शन पर भी दिखाए जाएंगे आईपीएल के मैच
Updated: April 5, 2018 6:10 PM IST | Edited By: Sandeep Gupta

इंडियन प्रीमियर लीग अपने 10 सीजन पूरे कर चुकी है। सात अप्रैल से आईपीएल के 11 सीजन का आगाज होने वाला है। पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। हर बार की तरह इस बार भी मैच शुरू होने से पहले भव्‍य ओपनिंग सेरेमनी का भी आयोजन होगा। आईपीएल शुरू होने से दो दिन पहले खबर आई है कि इस बार इस मैगा इवेंट को दूरदर्शन पर भी देखा जा सकेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल के प्रसारण को लेकर स्‍टार इंडिया और दूरदर्शन के बीच समझोता हो गया है। दोनों के बीच लंबे समय से रेवेन्‍यू शेयरिंग को लेकर लगातार बैठकें हो रही थी।

— Republic (@republic) April 5, 2018

रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के बीच 50-50 रेवेन्‍यू कलेक्‍शन की शेयरिंग होगी। आईपीएल के इतिहास में ये पहली बार होगा जब दूरदर्शन भारतीय लीग के मैचों का प्रसारण करेगा। अबतक केवल भारतीय टीम के अंतरराष्‍ट्रीय मैच ही दूरदर्शन पर प्रसारित होते रहे हैं। हालांकि इस बारे में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। अभी ये स्‍पष्‍ट नहीं है कि दूरदर्शन पर आईपीएल-11 से सारे मैच दिखाए जाएंगे या फिर केवल कुछ मैचों को दिखाने को लेकर ही ये फैसला हुआ है। आईपीएल का ये सीजन सात अप्रैल से शुरू होकर 27 मई तक चलेगा। इस आईपीएल में कुल आठ टीमें हिस्‍सा लेंगी।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement