पहली बार दूरदर्शन पर भी दिखाए जाएंगे आईपीएल के मैच
रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल के प्रसारण को लेकर स्टार इंडिया और दूरदर्शन के बीच हो गया है करार
इंडियन प्रीमियर लीग अपने 10 सीजन पूरे कर चुकी है। सात अप्रैल से आईपीएल के 11 सीजन का आगाज होने वाला है। पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। हर बार की तरह इस बार भी मैच शुरू होने से पहले भव्य ओपनिंग सेरेमनी का भी आयोजन होगा। आईपीएल शुरू होने से दो दिन पहले खबर आई है कि इस बार इस मैगा इवेंट को दूरदर्शन पर भी देखा जा सकेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल के प्रसारण को लेकर स्टार इंडिया और दूरदर्शन के बीच समझोता हो गया है। दोनों के बीच लंबे समय से रेवेन्यू शेयरिंग को लेकर लगातार बैठकें हो रही थी।
#BREAKING | 50:50 revenue sharing between Star India and Doordarshan for the broadcasthttps://t.co/lpnVZxGnA2
— Republic (@republic) April 5, 2018
रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के बीच 50-50 रेवेन्यू कलेक्शन की शेयरिंग होगी। आईपीएल के इतिहास में ये पहली बार होगा जब दूरदर्शन भारतीय लीग के मैचों का प्रसारण करेगा। अबतक केवल भारतीय टीम के अंतरराष्ट्रीय मैच ही दूरदर्शन पर प्रसारित होते रहे हैं। हालांकि इस बारे में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। अभी ये स्पष्ट नहीं है कि दूरदर्शन पर आईपीएल-11 से सारे मैच दिखाए जाएंगे या फिर केवल कुछ मैचों को दिखाने को लेकर ही ये फैसला हुआ है। आईपीएल का ये सीजन सात अप्रैल से शुरू होकर 27 मई तक चलेगा। इस आईपीएल में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी।
COMMENTS