आईपीएल-11: ओपनिंग सेरेमनी में रणवीर सिंह करेंगे परफार्म, 15 मिनट के लिए बीसीसीआई देगा इतने करोड़
वरुण धवन, जैकलिन फर्नांडीज और परिणीति चोपड़ा भी करेंगी ओपनिंग सेरेमनी में परफार्म
आईपीएल-11 शुरू होने में अब केवल 10 दिन का वक्त ही बचा है। सभी टीमें इन दिनों नेट्स पर पसीना बहाने में लगी हैं। पहला मैच सात 7 अप्रैल को मुंबई में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाना है। इस सीजन के लिए बीसीसीआई ने भी अपनी कमर कस ली है। मैच से पहले होने वाली ओपनिंग सेरेमनी के लिए इस बार बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह और वरुण धवन को बुलाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रणवीर सिंह इस आईपीएल में 15 मिनट तक परफार्मेंस देंगे, जिसके लिए उन्हें पांच करोड़ रुपये दिए जाएंगे। बीते दिनों रिलीज हुई फिल्म पद्मावत में रणवीर सिंह ने नेगेटिव किरदार निभाया था। इस फिल्म में रणवीर की एक्टिंग को खूब सराहा गया था।
क्रिकनेक्सट वेबसाइट ने बीसीसीआई के अधिकारियों के हवाले से लिखा, "इस सीजन में धवन, रणवीर सिंह के अलावा बॉलीवुड से जैकलिन फर्नांडीज और परिणीति चोपड़ा ओपनिंग सेरेमनी में हिस्सा लेंगी।" इस अधिकारी ने कहा, "ओपनिंग सेरेमनी का मकसद युवाओं के दिलों को जीतना है। टीवी के माध्यम से हम क्रिकेट के फैन्स से जुड़ना चाहते हैं।" बताया जा रहा है कि ओपनिंग सेरेमनी में मीका और प्रभुदेवा जैसे कलाकार भी परफार्म करेंगे।
बॉल टेंपरिंग विवाद में फंसने के बाद बुधवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ और उपकप्तान डेविड वार्नर पर एक साल का बैन लगा दिया गया है। इसके अलावा बल्लेबाज कैमरून बैनक्रॉफ्ट पर भी नौ महीने का बैन लगाया गया है। बैन के बाद बीसीसीआई ने भी ये साफ कर दिया है कि ये खिलाड़ी इस साल आईपीएल नहीं खेलेंगे। बीसीसीआई के इस फैसले के बाद राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के फैसले के बाद अब ये साफ हो गया है कि ये खिलाड़ी इस सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
COMMENTS