राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 15 अप्रैल को हरी जर्सी में मैदान पर उतरेंगे विराट कोहली, ये है वजह
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली और टीम के दूसरे खिलाड़ी 15 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले आईपीएल-11 के मैच में ‘गो ग्रीन’ पहल का समर्थन करते हुए हरी जर्सी पहनकर मैदान में उतरेंगे। गो ग्रीन अभियान में टीम हर साल हिस्सा लेती है, जिसमें कोहली विपक्षी कप्तान को एक छोटा पौधा देते हैं। इसके अलावा जर्सी पर खिलाड़ियों के नाम की जगह उनका ट्विटर हैंडल होता है।
[link-to-post url="https://www.cricketcountry.com/hi/news/bangladeshs-mushfiqur-rahim-celebrates-win-over-sri-lanka-with-nagin-dance-692376"][/link-to-post]
इसकी घोषणा आरसीबी और नुवोको विस्टस कार्पोरेशन लिमिटेड के बीच करार के दौरान की गयी जो आईपीएल में टीम का प्रमुख साझेदार होगा। आरसीबी के सेल्स मैनेजर मधुमिता बासु ने कहा, ‘‘ हम इस साल भी ग्रीन अभियान का समर्थन करना जारी रखेंगे और ऐसा 15 अप्रैल को होने वाले मैच में होगा।’’
COMMENTS