आईपीएल 2018: मिचेल स्टार्क की जगह कोलकाता नाइट राइडर्स में खेलेंगे टॉम कर्रन
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज को पैर में चोट के चलते आईपीएल से नाम वापस लेना पड़ा है।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आज चोटिल तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के विकल्प के तौर पर इंग्लैंड के टॉम कर्रन के नाम का ऐलान कर दिया है। स्टार्क को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान पैर में चोट आई थी, जिसके बाद उन्होंने टेस्ट सीरीज के साथ आईपीएल से भी अपना नाम वापस ले लिया था। केकेआर टीम ने इस दिग्गज तेज गेंदबाज को 9.4 करोड़ में खरीदा था। गौरतलब है कि स्टार्क लगातार तीसरी बार चोट के चलते आईपीएल के बाहर हुए हैं। इससे पहले रॉयल चैलेंजर बैंगलोर को उनकी कमी झेलनी पड़ी थी और इस बार कोलकाता टीम की बारी है।
[link-to-post url="https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-heinrich-klaasen-to-replace-steven-smith-in-rajasthan-royals-697699"][/link-to-post]
केकेआर ने टॉम कर्रन को खिलाड़ियों के पूल से केवल एक करोड़ में खरीदा है। कर्रन ने इस बारे में बात करते हुए कहा, "मैं आईपीएल के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूं। दूसरे खिालड़ियों से बात करके मैं उस माहौल और कौशल के बारे में जान सकता हूं, जो सर्रे टीम और इंग्लैंड टीम के लिए अगले साल विश्व कप खेलने के मौके को प्रभावित करेंगे।"
कर्रन ने अब तक केवल 6 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमे उन्होंने 7 विकेट लिए हैं। वो नेटवेस्ट टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में सर्रे के लिए खेलते हैं और 53 मैचों में 50 विकेट भी ले चुके हैं। वो जिस गति से गेंदबाजी करते हैं, वो केकेआर टीम में अच्छी तरह से फिट हो जाएंगे। नए कप्तान दिनेश कार्तिक की अगुवाई में केकआर टीम 8 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर के खिलाफ पहला मैच खेलेगी।
COMMENTS