Advertisement
IPL 2018: अपने सबसे पुराने फैंस से मिले वीरेंदर सहवाग, पैर छूकर लिया आशीर्वाद
किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटोर सहवाग 93 साल के ओमप्रकाश से मिले।
भारत में क्रिकेट का जुनून दुनिया के किसी भी देश से कहीं ज्यादा है। क्रिकेटरों के प्रति दीवानगी यहां हर फैन में देखने को मिलती है। ऐसे ही एक फैन हैं ओम प्रकाश। 93 साल की उम्र में भी क्रिकेट को लेकर ओम प्रकाश का उत्साह देखते ही बनता है। ओम प्रकाश पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग के बड़े फैन है और उन्हें अपने पसंदीदा खिलाड़ी से मिलाने का काम किंग्स इलेवन पंजाब टीम ने किया।
It was a special moment for @virendersehwag as he met Mr. Om Prakash, one of his oldest fans at 93 years old.
Both had a big smile on their faces all along#LivePunjabiPlayPunjabi #KXIP #KingsXIPunjab #VIVOIPL pic.twitter.com/rsPjqdxPKq
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) April 18, 2018
[link-to-post url="https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-hopefully-ishan-kishan-will-be-fine-before-the-next-match-says-rohit-sharma-702940"][/link-to-post]
आईपीएल फ्रेंचाईजी के मेंटोर सहवाग हाल ही में अपने इस फैन से मिले। सहवाग भी ओम प्रकाश की याददाश्त देकर दंग रह गए। इतनी उम्र होने के बाद भी ओम प्रकाश को सहवाग की खेला पारियां याद है। पंजाब फ्रेंचाइजी ने अपने ट्विटर अकाउंट से सहवाग के साथ ओम प्रकाश की तस्वीर पोस्ट की। तस्वीरों में सहवाग ओम प्रकाश को गले लगाते दिख रहे हैं। वहीं उनकी उम्र का लिहाज करते हुए सहवाग ने उनके पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया।
पंजाब फ्रेंचाईजी ने 19 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले घरेलू मैच में ओम प्रकाश को बुलाया है। ताकि मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में आकर वो अपनी पसंदीदा टीम का उत्साह बढ़ाएं।
COMMENTS