×

एबी डिविलियर्स का आतिशी अर्धशतक, पंजाब को 203 रन का लक्ष्य

पंजाब के खिलाफ बैंगलुरू ने डिविलियर्स और मार्कस स्टोइनिस की शानदार साझेदारी के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट पर 202 रन का स्कोर खड़ा किया।

Ab de villiers @IANS

इंडियन टी20 लीग में मुश्किल वक्त में बैंगलुरू के लिए एबी डिविलियर्स के बल्ले से निकली एक और आतिशी पारी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलुरू ने डिविलियर्स और मार्कस स्टोइनिस की शानदार साझेदारी के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट पर 202 रन का स्कोर खड़ा किया।

35 गेंद पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से अर्धशतक पूरा करने वाले डिविलियर्स ने पंजाब के खिलाफ बुधवार को 44 गेंद पर 82 रन की नाबाद पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके और 7 आसमानी छक्के लगाए। पांचवें विकेट के लिए उन्होंने स्टोइनिस के साथ मिलकर 121 रन की अटूट साझेदारी निभाई। इसमें स्टोइनिस के बल्ले से 40 रन निकले तो डिविलियर्स ने बनाए 69 रन। स्टोइनिस 34 गेंद पर 46 रन बनाकर नाबाद रहे।

पारी की शुरुआत करने आए पार्थिव पटेल और विराट कोहली ने बैंगलुरू के लिए महज तीन ओवर में 35 रन बना डाले। चौथा ओवर करने आए अनुभवी मोहम्मद शमी ने पंजाब को विराट का विकेट दिलाया और बैंगलुरू के फैंस को शांत कर दिया। कोहली 8 गेंद पर 13 रन की पारी खेलकर मंदीप सिंह को कैच दे बैठे।

पहला विकेट गिरने के बाद भी ओपनर पार्थिव ने करारे शॉट्स लगाना जारी रखा। पावरप्ले खत्म होने तक बैंगलुरू ने 70 रन बना लिए थे। मुरुगन अश्विन ने पार्थिव का विकेट हासिल किया। कप्तान आर अश्विन ने 24 गेंद पर 43 रन बनाकर खेल रहे इस बल्लेबाज का कैच पकड़ा।

महज 5 रन बाद बैंगलुरू को मोइन अली के रूप में तीसरा झटका लगा। 5 गेंद का सामना करने के बाद वह सिर्फ 4 रन ही बना पाए और कप्तान ने उनको बोल्ड कर दिया। अक्षदीप नाथ को मंदीप ने हार्डस विल्जोएन की गेंद पर कैच लेकर बैंगलुरू को चौथा झटका दिया।

चार विकेट खोने के बाद बैंगलुरू की टीम मुश्किल में नजर आ रही थी लेकिन अनुभवी एबी डिविलियर्स ने ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस के साथ पारी को संभाला और टीम को 202 रन के स्कोर तक पहुंचाया।

पंजाब के लिए आर अश्विन, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी और विल्जोएन ने 1-1 विकेट हासिल किए।

trending this week