रसेल की तूफानी पारी बेकार, बैंगलुरू को मिली टूर्नामेंट में दूसरी जीत
बैंगलुरू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 रन का लक्ष्य रखा था जिसके जवाब में कोलकाता की टीम 5 विकेट पर 203 रन के स्कोर तक ही पहुंच पाई।
कप्तान विराट कोहली के आतिशी शतक और मोइन अली के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर बैंगलुरू की टीम ने इंडियन टी20 लीग में अपनी दूसरी जीत हासिल की। बैंगलुरू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 रन का लक्ष्य रखा था जिसके जवाब में कोलकाता की टीम 5 विकेट पर 203 रन के स्कोर तक ही पहुंच पाई। कोहली को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
आंद्रे रसेल और नितीश राणा की आतिशी पारी ने बैंगलुरू की चिंता बढ़ा दी थी। 19 वें ओवर में रसेल ने मार्कस स्टोइनिस को तीन लगातार छक्के लगाते हुए कुल 19 रन बटोरे और टीम को जीत के करीब ला दिया था। अंतिम ओवर कोलकाता को 24 रन की जरूरत थी लेकिन मोइन अली ने सिर्फ 13 रन दिए और बैंगलुरू को 10 रन से जीत दिला दी।
रसेल ने सिर्फ 25 गेंद पर 65 रन की तूफानी पारी खेली जिसमें 9 छक्के लगाए। वहीं नितीश राणा ने 46 गेंद पर 85 रन की आतिशी पारी खेलकर टीम को आखिर तक जीत के लिए कोशिश करते रहे। राणा ने 9 चौके लगाए और 5 छक्का भी जमाया।
बड़े स्कोर का पीछा करने उतरे कोलकाता को डेल स्टेन और नवदीप सैनी ने मन मुताबिक शुरुआत करने का मौका नहीं दिया। महज 6 रन के स्कोर पर कोलकाता को स्टेन ने पहला झटका दिया। क्रिस लिन सिर्फ 1 रन बना पाए थे और कप्तान कोहली ने उनका कैच पकड़ लिया।
इसके बाद लगातार हवाई शॉट लगाने की कोशिश कर रहे नरेन को सैनी ने विकेट के पीछे पार्थिव पटेल के हाथों कैच करवाया। 16 गेंद पर 18 रन बनाकर नरेन आउट होकर वापस लौटे।
मैदान पर शुभमन गिल - रॉबिन उथप्पा की जोड़ी मौजूद थी और कोलकाता को यहां दोनों से बड़ी और आतिशी पारी की उम्मीद थी। स्टेन ने गिल को 9 रन के स्कोर पर वापस भेजा तो उथप्पा के 20 गेंद पर 9 रन की धीमी पारी पर स्टोइनिस ने ब्रेक लगाया।
नितीश राणा ने एक बार फिर से कोलकाता के लिए कमाल की पारी खेली। राणा ने 33 गेंद पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। उनको दूसरे छोर से साथ मिला आंद्रे रसेल का। रसेल ने अपने ही अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की और महज 21 गेंद पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर डाली। आखिरी ओवर में टीम जीत के करीब पहुंची लेकिन जीत दर्ज करने में नाकाम रही।
बैंगलुरू के लिए स्टेन ने 4 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। सैनी और स्टोइनिस को 1-1 विकेट मिला।
पढ़ें:- विराट का धमाकेदार शतक, कोलकाता को दिया 214 रन का लक्ष्य
इससे पहले बैंगलुरू ने कप्तान विराट कोहली के शतक और मोइन अली की तेज अर्धशतकीय पारी के दम पर 4 विकेट पर 213 रन का स्कोर खड़ा किया था। कोहली ने महज 57 गेंद 9 चौके और 4 छक्के की मदद से टूर्नामेंट में पांचवां शतक पूरा किया। मोइन अली ने शानदार 28 गेंद पर 66 रन की पारी खेली।
कोलकाता के लिए हैरी गर्नी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट हासिल किया।
Also Read
- विराट कोहली ने नया फोन खोने पर जाहिर किया दर्द, जोमैटो का मजेदार कमेंट हुआ वायरल
- विराट कोहली ने नागपुर टेस्ट से पहले खोया नया फोन, ट्ववीट कर दी जानकारी, सोशल मीडिया पर आया यह रिएक्शन
- IND vs AUS: विराट कोहली लगा सकते हैं इन 3 रिकॉर्ड्स पर निशाना
- क्या विराट कोहली का बल्ला तय करेगा बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का नतीजा, जान लीजिए आंकड़े
- विराट और रोहित के बीच आ गई थी दरार, पूर्व कोच ने किताब में किया बड़ा खुलासा
COMMENTS