×

IPL 2019 Eliminator: दिल्ली ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

इस अहम मुकाबले में दिल्ली और हैदराबाद की टीमें एक-एक बदलाव के साथ उतरी है।

Ishant Sharma @IANS

इंडियन टी20 लीग के पहले एलिमिनेटर में दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। इस अहम मुकाबले में दोनों ही टीमें एक-एक बदलाव के साथ उतरी है।

दिल्ली की टीम में कॉलिन मुनरो को कॉलिन इंग्राम की जगह टीम में शामिल किया गया है। हैदराबाद ने आज के मुकाबले में दीपक हुड्डा को यूसुफ पठान की जगह प्लेइंग इलेवन में जगह दी है।

दिल्ली के कप्तान ने टॉस के बाद कहा, ”हम पहले गेंदबाजी करेंगे। विकेट थोड़ा सा मुश्किल लग रहा है। हमने जब कल प्रैक्टिस की थी तो ओस थी, यह फायदेमंद हो सकता है। हम इसे महज एक नए मैच की तरह से ले रहे हैं लेकिन यह प्लेऑफ है और खिलाड़ी नर्वस हैं। नर्वस होना अच्छा होता है क्योंकि आप अपना सर्वश्रेष्ठ दे पाते हैं। मुझे लगता है सभी आज यहां आकर अच्छा खेल दिखाने के लिए कल प्रैक्टिस के दौरान काफी उत्सुक थे। आपने देखा होगा मैं सिक्का उछाले जाने के समय कितना उत्साहित था। हम इस खेल का इंतजार कर रहे हैं। एक बदलाव है कॉलिन मुनरो टीम में कॉलिन इंग्राम की जगह आए हैं।”

विलियमसन का कहना था, ”हम भी पहले गेंदबाजी करना पसंद करते। यह सरफेस थोडा सा टैकी लग रहा है। हमें देखना होगा यह कैसा खेलती है और कंडीशन के साथ तालमेल बिठाना होगा। मनीष काफी अच्छा खेल रहे हैं। हां कुछ खिलाड़ी वापस लौट चुके हैं लेकिन आखिरकार टीम ने अच्छा क्रिकेट खेला है लेकिन जीत हासिल करने से चूके हैं। आज के मैच में जरूरी है हम इस पड़ाव को पार करें। एक बदलाव है हुड्डा को यूसुफ पठान की जगह टीम में शामिल किया गया है।”

 

दिल्ली का प्लेइंग इलेवन

पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिषभ पंत, कॉलिन मुनरो, शेरफेन रदरफोर्ड, अक्षर पटेल, कीमो पॉल, अमित मिश्रा, ट्रेंट बोल्ट और इशांत शर्मा

हैदराबाद का प्लेइंग इलेवन

ऋद्धिमान साहा, मार्टिन गुप्टिल, मनीष पांडे, केन विलियमसन (कप्तान), विजय शंकर, दीपक हुड्डा, मोहम्मद नबी, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद और बासिल थंपी

trending this week