चेन्नई के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन
केन विलियमसन अपनी दादी की मृत्यु के बाद न्यूजीलैंड वापस लौट गए हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन आज चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के 41वें मैच का हिस्सा नहीं बनेंगे।
दरअसल विलियमसन अपनी दादी के निधन के बाद न्यूजीलैंड लौट गए हैं। खबर ये भी है कि विलियमसन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 27 अप्रैल को होने वाले मैच में भी नहीं खेलेंगे। विलियसमन की गैर मौजूदगी में भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैदराबाद की कप्तानी संभालेंगे।
बता दें कि ये कीवी क्रिकेटर 12वें सीजन में कई मैचों से बाहर रहा है। चोट के चलते विलियमसन ने हैदराबाद का पहला लीग मैच नहीं खेला था। हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दूसरे मैच के लिए उन्होंने वापसी की थी लेकिन उसके बाद अगले चार मैचों के लिए विलियमसन प्लेइंग इलेवन से बाहर रहे थे।
ये भी पढ़ें: चेन्नई-हैदराबाद: घरेलू मैदान पर हार का सिलसिला तोड़ने उतरेंगे सुपर किंग्स
14 अप्रैल को दिल्ली कैपिटस्ल के खिलाफ मैच में विलियमसन ने वापसी की थी, हैदराबाद टीम वो मैच 39 रन से हार गई थी। विलियमसन के प्लेंइग इलेवन से बाहर होने से हैदराबाद टीम में एक विदेशी खिलाड़ी की जगह बनती है। मुमकिन है चेन्नई के खिलाफ मैच में अफगानी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी को मौका मिले। हालांकि बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन भी अच्छा विकल्प हैं।
Also Read
- केन के दोहरे शतक से न्यूजीलैंड ने खड़ा किया रनों का पहाड़, पाकिस्तान पर बनाई 174 रन की लीड
- केन विलियमसन ने पाकिस्तान में ठोका दोहरा शतक, पहली बार किया ये बड़ा कारनामा
- कप्तानी छोड़ते ही रंग में आए विलियमसन, पाकिस्तान के खिलाफ शतक ठोक खत्म किया 722 दिन का सूखा
- SRH Full Squad: हैरी ब्रूक- मयंक अग्रवाल पर लगाया बड़ा दांव, अब ऐसी नजर आती है हैदराबाद की टीम
- केन विलियमसन का हैरानी भरा फैसला, छोड़ दी न्यूजीलैंड की टेस्ट कप्तानी- 'टिम साउदी होंगे टीम के अगले कप्तान
COMMENTS