Advertisement
मुंबई इंडियंस ने चोटिल अल्जारी जोसेफ की जगह ब्यूरेन हेंड्रिक्स को साइन किया
मुंबई टीम के कैरेबियन गेंदबाज अल्जारी जोसेफ चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
मुंबई इंडियंस अपने चोटिल तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ की जगह दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ब्यूरेन हेंड्रिक को इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी के मैचों के लिए साइन किया है। फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए जोसेफ टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
बता दें कि वेस्टइंडीज के जोसेफ को एडम मिल्ने के विकल्प के रूप में चुना गया था और उन्होंने आईपीएल के 12वें सीजन में अपने डेब्यू मैच 12 रन पर 6 विकेट लेकर का रिकॉर्ड-ब्रेकिंग स्पेल डाला।
हेंड्रिक्स आईपीएल में नए खिलाड़ी नहीं हैं, वो पहले किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेल चुके हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने दक्षिण अफ्रीका के लिए दो वन-डे इंटरनेशनल (ODI) और 10 T20I खेले हैं।
12 अंक लेकर तीसरे नंबर पर मौजूद मुंबई इंडियंस अगला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 26 अप्रैल को चेन्नई में खेलेगी।
COMMENTS