Advertisement

श्रेयस गोपाल की शानदार गेंदबाजी से राजस्‍‍थान ने बैंगलुरू को 158/4 पर किया सीमित

श्रेयस गोपाल की शानदार गेंदबाजी से राजस्‍‍थान ने बैंगलुरू को 158/4 पर किया सीमित

राजस्‍थान ने टॉस जीतकर बैंगलुरू को पहले बल्‍लेबाजी करने के लिए बुलाया थ।

Updated: April 2, 2019 9:58 PM IST | Edited By: Sandeep Gupta

जयपुर के सवाई मानसिंह स्‍ट‍ेडियम में खेले जा रहे इंडिया टी20 लीग के 14वें मुकाबले में मेहमान बैंगलुरू ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 158/4 रन बनाए। सालामी बल्‍लेबाज पार्थिव पटेल 67(41) ने अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि राजस्‍थान के श्रेयस गोपाल ने तीन विकेट निकालकर बैंगलुरू को बड़ा स्‍कोर बनाने से रोक दिया।

राजस्‍थान ने टॉस जीतकर बैंगलुरू को पहले बल्‍लेबाजी करने के लिए बुलाया। बैंगलुरू के कप्‍तान विराट कोहली बतौर सलामी बल्‍लेबाज पार्थिव पटेल के साथ मैदान में आए। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 49 रनें की साझेदारी बनी। विराट संभल कर बल्‍लेबाजी करते हुए नजर आए। उन्‍होंने तीन चौकों की मदद से 25 गेंद पर 23 रन की पारी खेली। हालांकि सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर श्रेयस गोपाल ने उन्‍हें अपनी फिरकी के जाल में फंसा लिया। कोहली बोल्‍ड हो गए।

तीसरे नंबर पर खेलने आए एबी डिविलियर्स मैच में खास कमाल नहीं कर पाए। नौ गेंद पर 13 रन बनाने के बाद वो भी श्रेयस गोपाल का शिकार बने। नौंवे ओवर में गोपाल ने उन्‍हें कॉट एंड बोल्‍ड किया। अभी टीम के स्‍कोर पर दो रन ही जुड़े थे कि चौथे नंबर पर खेलने आए शिमरोन हेटमेयर 1(9) कैच आउट हुए।

जिसके बाद पार्थिव पटेल ने मार्कस स्‍टो‍इनिस के साथ मिलकर मोर्चा संभाला। अपनी पारी में पार्थिव ने नौ चौके और एक छक्‍का लगाया। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी बनी। 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर पार्थिव जोफ्रा आर्चर का शिकार बने। शॉट लगाने के प्रयास में वो अजिंक्‍य रहाणे को आसान कैच थमा बैठे।

मार्कस स्‍टोइनिस 31(28) और मोइन अली 18(9) ने अंत में 32 रन की नाबाद साझेदारी बनाकर टीम के स्‍कोर को 158/4 तक पहुंचाया। एक छक्‍के और दो चौकों की मदद से राजस्‍थान ने आखिरी ओवर में 17 रन बटोरे। जोफ्रा आर्चर को एक विकेट मिला। हालांकि उन्‍होंने अपने चार ओवरों में 47 रन भी लुटा दिए।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement