×

IPL 2019, Qualifier 2 : दिल्‍ली के खिलाफ चेन्‍नई ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

चेन्‍नई को पहले क्‍वालीफायर में मुंबई से हार मिली थी जबकि दिल्‍ली ने एलिमिनेटर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर दूसरे क्‍वालीफायर में जगह बनाई है।

Chennai Team @BCCI

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के दूसरे क्‍वालीफायर मुकाबले में टॉस जीतकर दिल्‍ली कैपिटल्‍स को पहले बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है।

विशाखापत्‍तनम के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्‍टेडियम में शुक्रवार को खेले जाने वाले इस मुकाबले की विजेता टीम रविवार को फाइनल में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी।

इस मुकाबले में  दिल्‍ली की टीम ने अपने प्‍लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है जबकि चेन्‍नई ने मुरली विजय की जगह गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को प्‍लेइंग इलेवन में जगह दी है।

चेन्‍नई को पहले क्‍वालीफायर में मुंबई से हार मिली थी जबकि दिल्‍ली ने एलिमिनेटर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर दूसरे क्‍वालीफायर में जगह बनाई है। दोनों टीमों के बीच अब तक 20 बार आमना-सामना हुआ है जिसमें 14 बार चेन्‍नई ने जबकि 6 बार दिल्‍ली ने बाजी मारी है।

चेन्‍नई की प्‍लेइंग इलेवन :

फाफ डु प्‍लेसिस, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (कप्‍तान), ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, हरभजन सिंह, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और इमरान ताहिर।

दिल्‍ली की प्‍लेइंग इलेवन:

पृथ्‍वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्‍तान), रिषभ पंत, कॉलिन मुनरो, अक्षर पटेल, शेरफेन रदरफोर्ड, कीमो पॉल, अमित मिश्रा, ट्रेंट बोल्‍ट और इशांत शर्मा।

trending this week