×

मैं चाहूंगा कि रिषभ पंत पिछले साल के प्रदर्शन को इस बार भी दोहराएं: पोंटिंग

पोंटिंग का मानना है कि रिषभ पंत आईपीएल 2019 के दौरान शानदार प्रदर्शन करेंगे।

Rishabh Pant Ricky Ponting

Rishabh Pant, Ricky Ponting

रिषभ पंत भले ही युवा बल्‍लेबाज के तौर पर खुद को साबित करने में कुछ हद तक सफल रहे हों लेकिन उनकी विकेटकीपिंग की कला गाहे बगाहे अब भी चर्चा का विषय बन जाती है। ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान और मौजूदा समय में दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कोच रिकी पोंटिंग का मानना है कि रिषभ पंत आईपीएल 2019 के दौरान शानदार प्रदर्शन करेंगे।

पढ़ें:- आईपीएल जीतने के लिए भारतीय बल्लेबाजों का अच्छा प्रदर्शन जरूरी : शिखर धवन

इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान रिकी पोंटिंग ने कहा, “रिषभ पंत केवल प्रतिभाशाली बल्‍लेबाज ही नहीं बल्कि वो खेल को अच्‍छे से समझने वाले खिलाड़ी भी हैं। वो ऑन फील्ड काफी परिपक्‍वता के साथ खेलते हैं जबकि ऑफ द फील्‍ड बचकाना चीजे करने लगते हैं। वो एक फन लविंग युवा खिलाड़ी है। मुझे लगता है कि वो परिपक्‍व होने के साथ-साथ एक अच्‍छा लीडर भी है। वो खेल और परिस्थितियों को काफी अच्‍छे से समझते हैं।”

रिषभ पंत ने आईपीएल 2018 के दौरान दिल्‍ली की तरफ से खेलते हुए 14 मैचों में 684 रन बनाए थे। वो सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में केन विलियमसन के बाद दूसरे स्‍थान पर थे।

पढ़ें:- वार्नर की शानदार वापसी, प्रैक्टिस मैच में खेली 43 गेंद पर 65 रन की पारी

पोंटिंग ने कहा, “मैं चाहूंगा कि रिषभ इस बार भी पिछले सीजन की तरह शानदार प्रदर्शन करे। वो पिछले सीजन में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शुमार रहा है। आपको ये सुनिश्चित करना होगा कि श्रेयस अय्यर, पृथ्‍वी शॉ और यहां तक की शिखर धवन जैसे खिलाड़ी बहुत दूरी की नहीं सोचें। आईपीएल खेलते वक्‍त उन्‍हें विश्‍व कप के बारे में ज्‍यादा नहीं सोचना चाहिए। उन्‍हें आईपीएल खेलते वक्‍त अपना पूरा जोर दिल्‍ली कैपिटल्‍स के लिए ही लगाना चाहिए। हम खिलाड़ियों से केवल आईपीएल पर फोकस कर टीम को जीत दिलाने पर ध्‍यान देने के लिए कह रहे हैं।”

ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान ने कहा, “आईपीएल नीलामी के दौरान हमने बेस्‍ट टीम को चुना है। हमारे पास नया कोचिंग स्‍टॉफ भी है। हम उम्‍मीद करते हैं कि इस बार टीम अच्‍छा प्रदर्शन करेगी।”

पढ़ें:- IPL 2019 (प्रीव्‍यू): सनराइजर्स हैदराबाद साबित हो सकती है बड़ी चुनौती

उन्‍होंने कहा, “आईपीएल 2018 के दौरान श्रेयस अय्यर को सीजन के बीच में टीम की कमान मिली थी। एक युवा खिलाड़ी के लिए ये इतना आसान काम नहीं था, लेकिन उन्‍होंने अपनी भूमिका अच्‍छे से निभाई। पिछले एक साल में वो मुंबई और इंडिया ए के लिए कप्‍तानी कर चुके हैं। इस सीजन में वो पिछले सीजन के मुकाबले काफी परिपक्‍व हो गए हैं।”

trending this week