विराट का धमाकेदार शतक, कोलकाता को दिया 214 रन का लक्ष्य

विराट का धमाकेदार शतक, कोलकाता को दिया 214 रन का लक्ष्य

पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलुरू ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 213 रन का स्कोर खड़ा किया।

Updated: April 19, 2019 9:44 PM IST | Edited By: Viplove Kumar
कप्तान विराट कोहली के धमाकेदार शतक के दम पर बैंगलुरू ने इंडियन टी20 लीग के 35वें मुकाबले में कोलकाता के सामने 214 रन का लक्ष्य रखा। पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलुरू ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 213 रन का स्कोर खड़ा किया।

कोहली ने एक और धमाकेदार पारी खेलते हुए आलोचकों को करारा जवाब दिया। उन्होंने कोलकाता के खिलाफ खेलते हुए इंडियन टी20 लीग में अपना पांचवां शतक बनाया। कोहली ने 57 गेंद पर 9 चौके और 4 छक्के की मदद से अपनी सेंचुरी पूरी की।

एक वक्त ऐसा लग रहा था शायद कप्तान अपना शतक पूरा नहीं कर पाएंगे। 20वां ओवर करने आए हैरी गर्नी की पहली गेंद पर कोहली ने एक रन लेकर स्ट्राइक मार्कस स्टोइनिस को दिया और उन्होंने दूसरी गेंद पर चौका लगाया, इसके बाद जोरदार छक्का जड़ दिया। पांचवीं गेंद पर कोहली को स्ट्राइक पर आने का मौका मिला।

कोहली 96 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और लॉन्ग लेग की तरफ शॉट लगाया, गेंद कुलदीप यादव से छूटी और चौके के लिए निकल गई। कोहली का शतक हुआ और फैंस ने राहत की सांस ली। हालांकि अगली ही गेंद पर वह आउट हो गए लेकिन उन्होंने अपना काम पूरा कर दिया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे बैंगलुरू के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। पार्थिव पटेल महज 11 रन ही बना पाए थे कि उनको सुनील नरेन ने नितीश राणा के हाथों कैच करवा दिया। हालांकि यह कैच राणा के हाथ से छूटने वाला था लेकिन उन्होंने इसको पकड़ लिया।

एबी डिविलियर्स आज के मुकाबले में नहीं खेल रहे तो उनकी जगह अक्षदीप नाथ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। कप्तान कोहली के साथ मिलकर उन्होंने 41 रन जोड़े लेकिन 13 रन के निजी स्कोर पर वह आंद्रे रसेल की गेंद पर रॉबिन उथप्पा का कैच दे बैठे। कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर से जिम्मेदारी उठाते हुए अर्धशतक पूरा किया। कोहली ने 40 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से अपने पचास रन पूरे किए।

दूसरा विकेट गिरने के बाद मोइन अली ने मैदान पर कदम रखा और आते ही धुंआधार बल्लेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने महज 24 गेंद पर 4 छक्के और 4 चौके की मदद से अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। मोइन ने ताबड़तोड़ शॉट लगाते हुए टीम के स्कोर को 150 रन के पास पहुंचाया। जब टीम का स्कोर 149 रन था तो कुलदीप यादव की गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा ने उनको कैच कर वापस भेजा।

कोलकाता के लिए यह बड़ी सफलता थी, उन्होंने 28 गेंद का सामना किया और 66 रन की पारी खेली। इस दौरान कप्तान कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 90 रन की अहम साझेदारी निभाई। स्टोइनिस ने 8 गेंद पर 17 रन की तेज पारी खेल टीम के स्कोर को 213 तक पहुंचने में अहम योगदान दिया। चौथे विकेट के लिए कोहली और स्टोइनिस के बीच 64 रन की साझेदारी हुई।

कोलकाता के लिए गर्नी, नरेन, रसेल और कुलदीप ने 1-1 विकेट हासिल किया।

 

LIVE SCOREBOARD

Advertisement