Varun Chakaravarthy (Twitter) तमिलनाडु प्रीमियर लीग से क्रिकेट समीक्षकों की नजर में आए मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती पूर्व भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले के प्रशंसक हैं। चक्रवर्ती को 18 दिसंबर को हुई नीलामी के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब ने 8.4 करोड़ में खरीदा। अपने बेस प्राइस के 42 गुना ज्यादा कीमत मिलने से चक्रवर्ती और उनका पूरा परिवार बेहद खुश हैं।
8.4 करोड़ में पंजाब से जुड़े वरुण बोले- मैं 20 लाख का बेस प्राइज मिलने की उम्मीद कर रहा था
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए बयान में उन्होंने कहा, “मैं बहुत खुश हूं। (रविचंद्रन) अश्विन की कप्तानी में खेलने को उत्साहित हूं। हम एक ही राज्य से हैं और आईपीएल में वो मेरा कप्तान होगा। वो इतना काबिल और दिग्गज खिलाड़ी है। मैं आगामी सीजन को लेकर उत्साहित हूं। अश्विन के पास काफी अनुभव है और मैं वो सभी फॉर्मेट खेल चुका है। मैं उसके काफी कुछ सीख पाउंगा।” वरुण ने ये भी बताया कि किंग्स इलेवन पंजाब में चुने जाने के बाद अश्विन ने उन्हें फोन पर बधाई दी और टीम में उनका स्वागत किया।
इस बात का अंदेशा था कि पहले राउंड में मुझे कोई नहीं खरीदेगा: युवराज सिंह
कई भारतीय युवा स्पिन गेंदबाजों की तरह वरुण भी अनिल कुंबले को अपना आदर्श मानते हैं और उनका अनुसरण करने की कोशिश करते हैं। इस बारे में चक्रवर्ती ने कहा, “मैं कुंबले के वीडियोज रोज देखता हूं। मैं उन्हें बहुत करीब से देखता हूं। वो अपनी लाइन और लेंथ को अच्छे से नियंत्रण करते हैं। अपने करियर के दिनों में उन्होंने हर बल्लेबाज को आश्चर्यचकित किया है। गेंद के साथ वो पहेली हैं। उनके वीडियोज देखने से मुझे मैदान पर काफी मदद मिली है।”
वरुण को उम्मीद है कि आईपीएल के दौरान वो अपने पसंदीदा खिलाड़ी से मिल पाएंगे। उन्होंने कहा, “मैं अनिल कुंबले से कभी नहीं मिला हूं लेकिन उम्मीद है कि आईपीएल में मुझे इस दिग्गज से मिलने का मौका मिलेगा।”