Advertisement

IPL 2020 : BCCI को एक और बड़ा झटका; मेडिकल टीम का सदस्य हुआ कोरोना पॉजिटिव

आईपीएल के 13वें सीजन में हिस्सा लेने पहुंची चेन्नई सुपर किंग्स के 13 सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

IPL 2020 : BCCI को एक और बड़ा झटका; मेडिकल टीम का सदस्य हुआ कोरोना पॉजिटिव
Updated: September 3, 2020 1:40 PM IST | Edited By: India.com Staff

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 13वें सीजन के आयोजन से पहली बीसीसीआई (BCCI) की मुश्किलें बढ़ गई हैं क्योंकि बोर्ड की मेडिकल टीम के एक सीनियर सदस्य का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। रिपोर्ट से मुताबिक यूएई में मौजूद बोर्ड की मेडिकल टीम के सीनियर सदस्य के साथ नेशनल क्रिकेट अकादमी के दो सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं।

एएनआई से बातचीत में बोर्ड से जुड़े सूत्र ने कहा, "ये खबर सच है लेकिन कोई समस्या नहीं हैं क्योंकि उनमें कोई लक्षण नहीं है और उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है। वो किसी के संपंर्क में नहीं है और संभव है कि यूएई आने के दौरान वो इस वायरस की चपेट में आए होंगे। उन पर निगरानी रखी जा रही है और वो अगले टेस्ट तक ठीक हो जाएंगे। एनसीए के जो लोगों का टेस्ट भी पॉजिटिव आया है और उन्हें भी आइसोलेशन में रखा गया है।"

इससे पहले टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पहुंची चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से 13 सदस्य भी इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें टीम के दो खिलाड़ी- दीपक चाहर और रुतुराज गायकवाड़ भी शामिल हैं। कोरोना से संक्रमित हुए सभी सदस्यों को फिलहाल आइसोलेशन में रहने को कहा गया है।

एएनआई से बातचीत में सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन ने कहा, "जो लोग पहले कोरोना पॉजिटिव आए थे 14 दिन बाद फिर से टेस्ट करवाएंगे।"

आईपीएल का 13वां सीजन 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में खेला जाना है। टूर्नामेंट के लिए तीन वेन्यू- दुबई, अबू धाबी और शारजाह को चुना गया है। आईपीएल 2020 के फाइनल शेड्यूल का ऐलान शुक्रवार, 4 सितंबर को किया जाएगा।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement