IPL 2020: विराट कोहली का Bio-bubble को लेकर बड़ा बयान,ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पहले कही ये बात
आईपीएल खेल रहे क्रिकेटर अगस्त से यूएई में हैं. इसके बाद भारतीय टीम में शामिल सभी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया रवाना हो जायेंगे यानी बाहरी दुनिया से लंबे समय तक कटे रहेंगे.
कोरानावायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विश्व में खेल की गतिविधियां कई महीनों तक ठप्प हो गई थीं. हालांकि अब धीरे धीरे खिलाड़ी मैदान पर लौटने लगे हैं. कोविड 19 महामारी (Covid Pandemic) के बीच कई टूर्नामेंट 'बायो बबल' के तहत आयोजित किए जा रहे हैं. यूएई में जारी आईपीएल 2020 (IPL 2020) भी जैविक सुरक्षित माहौल में खेला जा रहा है.
भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का मानना है कि लगातार ‘बायो बबल’ में रहना क्रिकेटरों के लिए मानसिक रूप से कठिन है और कोरोना महामारी के बीच जैविक सुरक्षित माहौल में खेलने के लिए किसी भी दौरे की अवधि पर भी गौर करना होगा.
भारतीय टीम आईपीएल के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी यानी एक ‘बायो बबल’ से उसे दूसरे में जाना होगा.
कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के यूट्यूब चैनल पर कहा ,‘यह लगातार हो रहा है. हमारे पास बेहतरीन टीम है तो यह उतना कठिन नहीं लग रहा. बायो बबल में रह रहे सभी लोग शानदार है, माहौल अच्छा है. यही वजह है कि हम साथ खेलने का और बायो बबल में साथ रहने का मजा ले रहे हैं.’
उन्होंने कहा ,‘लेकिन लगातार ऐसा होने से यह कठिन हो जाता है .’
आईपीएल खेल रहे क्रिकेटर अगस्त से यूएई में हैं. इसके बाद भारतीय टीम में शामिल सभी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया रवाना हो जायेंगे यानी बाहरी दुनिया से लंबे समय तक कटे रहेंगे.
'मानसिक थकान पर भी ध्यान देना होगा'
कोहली ने कहा ,‘मानसिक थकान पर भी ध्यान देना होगा. टूर्नामेंट या दौरा कितना लंबा है और खिलाड़ियों पर मानसिक रूप से इसका क्या असर पड़ेगा वगैरह. एक जैसे माहौल में 80 दिन तक रहना और दूसरा कुछ नहीं करना. या बीच में परिवार से मिलने की अनुमति होना. इन चीजों पर गंभीरता से विचार करना होगा.’
उन्होंने कहा ,‘आखिर में तो आप चाहते हैं कि खिलाड़ी मानसिक रूप से पूरी तरह फिट रहें तो इस बात की बातचीत नियमित तौर पर होनी चाहिए.’
भारतीय टीम मेजबान ऑस्ट्रेलिया से 3 वनडे, तीन टी20 और चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे, तीन टी20 और चार टेस्ट खेलने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ पूर श्रृंखला खेलेगी जो जैविक सुरक्षित माहौल में ही होगी. ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ भी ‘बायो बबल’ से हो रही मानसिक थकान के कारण बिग बैश लीग खेलने से इनकार कर चुके हैं . इंग्लैंड के सैम कुरेन और जोफ्रा आर्चर भी बबल से निकलने के दिन गिन रहे हैं.
Also Read
- IND vs NZ: शुभमन गिल की तारीफ में पठान का बड़ा बयान, कोहली से कर दी तुलना
- IND vs NZ: तस्वीरों में देखिए, अहमदाबाद में भारत ने कैसे रचा इतिहास
- IND vs NZ: तस्वीरों में देखिए, अहमदाबाद में भारत ने कैसे रचा इतिहास
- IND vs NZ: विराट कोहली ने की शुभमन गिल की तारीफ, बताया 'सितारा'
- Virat Kohli and Anushka Sharma Pics: पहाड़ों पर ट्रैकिंग करने निकले विराट और अनुष्का
COMMENTS