इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) का 13वां एडिशन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE)में होगा. इस बहु प्रतिक्षित टी20 टूर्नामेंट के शुरुआत में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (England vs Australia) के खिलाड़ी हिस्सा नहीं ले पाएंगे क्योंकि दोनों देशों के बीच 4 से 16 सितंबर तक लिमिटेड ओवरों के 6 मैच खेले जाने हैं.
सभी मुकाबले साउथम्पटन और मैनचेस्टर में खेले जाएंगे
ये मुकाबले साउथम्पटन और मैनचेस्टर में खेले जाने हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम इस दौरे पर चार, छह और आठ सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ एजिस बाउल में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी जबकि 11, 13 और 16 सितंबर को ओल्ड ट्रैफर्ड में तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला को खेला जाएगा. वनडे सीरीज आईसीसी विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा होगी.
इस सीरीज में खेलने वाले आईपीएल खिलाड़ी 17 या 18 सितंबर को यूएई पहुंच सकते है
इस सीरीज में खेलने वाले आईपीएल खिलाड़ी 17 या 18 सितंबर को यूएई पहुंच सकते है और आईपीएल की मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के तहत उन्हें छह दिन पृथकवास पर रहना होगा. इस दौरान उन्हें पहले, तीसरे और छठे दिन कोविड-19 का आरटी-पीसीआर जांच करना होगा. तीनों जांच में निगेटिव आने के बाद उन्हें जैविक रूप से सुरक्षित वातावरण में आने की अनुमति होगी.
पहले दो या तीन मैचों में नहीं खेल पाएंगे ये खिलाड़ी
इसका मतलब यह हुआ कि कोई भी खिलाड़ी अपनी संबंधित फ्रेंचाइजी के लिए कम से कम पहले दो या तीन मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होगा. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के कुल 29 खिलाड़ी आठ आईपीएल टीमों का हिस्सा हैं, जिसमें डेविड वार्नर (David Warner), बेन स्टोक्स (Ben Stokes), जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer), स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और इस साल के रिकॉर्ड रकम हासिल करने वाले पैट कमिंस (Pat Cummins) शामिल हैं.
सबसे ज्यादा नुकसान राजस्थान को होगा
इसका सबसे ज्यादा नुकसान राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को होगा जिसे बटलर, स्मिथ और आर्चर जैसे खिलाड़ियों के बिना शुरूआत के कुछ मैच खेलने होंगे. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) द्वारा जारी संयुक्त विज्ञप्ति के अनुसार, आगामी श्रृंखलाओं के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम 24 अगस्त को ब्रिटेन पहुंचेगी. इस श्रृंखला को दर्शकों के बिना जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में खेला जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया की टीम 27 अगस्त को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी
ऑस्ट्रेलियाई टीम 27 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड के तीसरे टेस्ट मैच के बाद एजिस बाउल के लिए रवाना होने से पहले डर्बीशर के द इनकोरा काउंटी ग्राउंड में अभ्यास करेगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रृंखला से पहले अपनी दो टीमें बनाकर अभ्यास मैच खेलेगी.