भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांडया (Hardik Pandya) इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 13वें एडिशन में हिस्सा लेने के लिए दुबई पहुंचकर 6 दिन के क्वारंटीन में समय बिता रहे हैं. पांडया को इस दौरान पत्नी नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) और बेटे अगस्त्य (Agastya) की कमी खल रही है. पांडया ने नताशा और बेटे की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है.
26 वर्षीय हार्दिक ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर नताशा स्टेनकोविक और बेटे अगत्स्य की तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा है- ‘मिस माय टू एंजेल्स… आप दोनों को मेरी लाइफ में आना ब्लेसिंग है. नताशा ने भी लिखा है कि वह और उनका बेटा भी उन्हें काफी याद कर रहे हैं.
आईपीएल का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में होगा. हार्दिक आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं.
आईपीएल में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की ओर से खेलने वाले हार्दिक ने पिछले साल अक्टूबर में बैक सर्जरी कराई थी, जिसके चलते वो काफी समय से क्रिकेट से दूर भी रहे.
इस साल मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के जरिए हार्दिक ने टीम इंडिया में वापसी की थी. लेकिन सीरीज को बीच में ही कोरोनावायरस महामारी के कारण अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया गया. सीरीज का पहला वनडे बारिश की भेंट चढ़ गया था. ऐसे में उन्हें फिटनेस परखने का मौका नहीं मिला.