रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में केएल राहुल (KL Rahul Hundred) ने अपने करियर का दूसरा शतक जड़ा. यह केएल राहुल के आईपीएल करियर का दूसरा शतक है. उन्होंने 63 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. अपनी पारी में केएल राहुल ने 14 चौके और सात छक्के लगाए. शतक मारने के बावजूद भी राहुल नहीं रुके. उन्होंने कुल 69 गेंदें खेली और 132 रन की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 191 से अधिक की औसत से रन बनाए.
अपनी 132 रन की पारी के साथ ही केएल राहुल ने आईपीएल के इतिहास में बतौर कप्तान सर्वाधिक रन बनाए. इससे पहले बतौर कप्तान डेविड वार्नर का रिकॉर्ड सर्वश्रेष्ठ था. उन्होंने 2017 में 126 रन की पारी खेली थी. आईपीएल में भारतीयों के रिकॉर्ड की बात की जाए तो केएल राहुल सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर आ गए हैं.
उन्होंने टीम इंडिया में अपने प्रतिद्वंदी रिषभ पंत के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. इससे पहले रिषभ पंत ने साल 2018 में 128 रन की पारी खेली थी. जो किसी भी भारतीय द्वारा रनों के मामले में आईपीएल में सबसे बड़ा रिकॉर्ड था.
केएल राहुल के शतक की मदद से किंग्स इलेवन पंजाब ने निर्धारित 20 ओवरों में 206 रन बनाए. विराट की टीम के गेंदबाज अंत तक राहुल को आउट करने के लिए प्रयास करते रहे.दो बार केएल राहुल को आउट करने के मौके भी बने. हालांकि विराट कोहली ने खुद भी राहुल का कैच ड्रॉप कर दिया.