नए रंग-रूप और नए लोगो के साथ विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में एक बार फिर पहले खिताब की तलाश में उतरेगी। RCB फ्रेंचाइजी के कोच माइक हेसन ने फैंस को खबर दी है कि टीम 21 मार्च से बैंगलोर में अभ्यास कैप शुरू करेगी।
पूर्व क्रिकेटर ने ट्वीट किया, “मुझसे पूछे जाने वाले सभी सवालों के जवाब में: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का ट्रेंनिंग कैंप, हमारे पूरे स्क्वाड के साथ 21 मार्च को बैंगलोर में शुरू होगा। तब तक ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय और घरेलू खिलाड़ी फ्री हो जाएंगे। उससे पहले निजी काम किया जा रहा है।”
IPL 2020 में बैंगलोर टीम का पहली मुकबला 31 मार्च को दिनेश कार्तिक की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। पिछले तीन सीजन से प्लेऑफ में ना पहुंच पाने वाली बैंगलोर फ्रेंचाइजी ने साल 2016 में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। जब कोहली की कप्तानी में टीम फाइनल तक पहुंची थी लेकिन निर्णायक मुकाबले में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
IPL 2020: सबसे महंगे खिलाड़ी ने बताई KKR के लिए आगामी सीजन की रणनीति
RCB का फाइनल स्क्वाड: विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, गुरकीरत मान, देवदत्त पादिक्कल, एरोन फिंच, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, नवदीप सैनी, केन रिचर्डसन, डेल स्टेन, इसुरु उदाना, मोइन अली, पवन नेगी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, क्रिस मॉरिस, पवन देशपांडे, पार्थिव पटेल, जोशुआ फिलिप, शाहबाज़ अहमद