×

नेस वाडिया का खुलासा, अनिल कुंबले के साथ KXIP ने किया है तीन साल का करार

आईपीएल 2020 के दौरान KXIP की टीम प्‍लेऑफ में अपनी जगह नहीं बना पाई।

आईपीएल 2020 के किंग्‍स इलेवन पंजाब का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. टीम प्‍लेऑफ में अपनी जगह नहीं बना पाई. हालांकि इसके बावजूद भी कप्‍तान केएल राहुल का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा. राहुल ने ऑरेंज कैप पर कब्‍जा किया. पंजाब के सह मालिक नेस वाडिया ने साफ कर दिया है कि आगामी तीन साल तक अनिल कुंबले और केएल राहुल की जोड़ी ही पंजाब का नेतृत्‍व करेगी.

…अंपायर की गलती  से प्‍लेऑफ में चूके

नेस वाडिया ने हाल में समाप्त सीजन को देखते हुए कहा कि अंपायरों की शार्ट-रन को लेकर हुई गलती से टीम प्ले-ऑफ का स्थान गंवा बैठी, हालांकि कप्तान और कोच के मार्गदर्शन में पहले साल टीम ने जरूरी निरंतरता नहीं दिखायी.

न्‍यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत के दौरान वाडिया ने कहा, ‘‘टीम का कप्तान नया है, नयी टीम है जिसमें कई नये चेहरे हैं, कभी कभार यह कारगर रहा और कभी कभार ऐसा नहीं हुआ. नीलामी भी जल्द ही आने वाली है और हम मध्यक्रम और हमारी गेंदबाजी में कमियों को भरने चाहेंगे.’’

…विदेशी खिलाड़ी रहे विफल

नेस वाडिया ने ग्लेन मैक्सवेल और शेल्डन कॉट्रेल का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने उम्मीद के स्तर का प्रदर्शन नहीं किया. इन दोनों खिलाड़ियों को टीम ने पिछले साल की नीलामी में काफी राशि देकर खरीदा था. उन्होंने यह भी कहा कि क्रिस गेल ने काफी अच्छा किया जिससे उनका अगले सत्र में पहले मैच से खेलना तय है, हालांकि उन्हें इस सत्र के पहले हॉफ में नहीं चुना गया था.

…कुंबले से तीन साल का करार

वाडिया कुंबले और राहुल के भविष्य के बारे में बात करते हुए कहा, ‘‘हमने अनिल के साथ तीन साल की योजना बनायी है. केएल राहुल हमारे साथ तीन वर्षों से है इसलिये हम उसे साथ रखना चाहते थे और उसने हमें सही साबित किया.”

trending this week