Advertisement
जेपी ड्यूमिनी की ऑल टाइम IPL-XI में धोनी को नहीं मिली जगह, केवल ये दो भारतीय शामिल
महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. बल्लेबाजी के दौरान उनका रिकॉर्ड भी शानदार है.
साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज जेपी ड्यूमिनी (JP Duminy IPL XI) ने हाल ही में अपनी ऑल टाइम आईपीएल-11 टीम का ऐलान किया। खास बात यह है कि भारत की चर्चित इस टी20 लीग के लिए ड्यूमिनी ने अपनी टीम में केवल दो भारतीयों को ही जगह दी है। आईपीएल की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धानी (MS Dhoni) भी इसमें शामिल नहीं हैं.
सलामी बल्लेबाज के रोल के लिए जेपी ड्यूमिनी (JP Duminy IPL XI) को लगता है कि विंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के साथ पूर्व कंगारू बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट सबसे उपयुक्त हैं। बता दें कि गिलक्रिस्ट की कप्तानी में ही डैकन चार्जर्स फ्रेंचाइजी 2009 में खिताब जीतने में सफल रही थी।
नंबर-3 के स्थान के लिए ड्यूमिनी ने भारत के सीमित ओवरों के क्रिकेट में उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को चुना। इसके बाद चौथे स्थान के लिए कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को चुना गया। रोहित शर्मा आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं। उनके नेतृत्व में ही मुंबई इंडियंस ने चार बार खिताब पर कब्जा किया है।
हालांकि जेपी ड्यूमिनी (JP Duminy IPL XI) को लगता है कि विराट कोहली कप्तानी की भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ हैं। विराट अपनी फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एक बार भी खिताब नहीं जिता पाए हैं। हालांकि टीम इंडिया का कप्तान रहते हुए उनका रिकॉर्ड काफी शानदार है।
पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए (JP Duminy IPL XI) हमवतन एबी डीविलियर्स को चुना गया। इस टीम में ऑलराउंडर के तौर पर विंडीज के कीरोन पोलार्ड और आंद्रे रसेल को जगह दी गई। तेज गेंदबाजी के लिए ब्रेट ली और लसिथ मलिंगा को चुना गया जबकि स्पिन डिपार्ट्मेंट में मुथैया मुरलीधरन और इमरान ताहिर को जगह दी गई।
COMMENTS