×

हम अपनी योजनाओं को सही तरह से लागू नहीं कर सके : डेविड वॉर्नर

हैदराबाद टीम 7 में से 3 मैचों में जीत दर्ज कर 6 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर है

David Warner @twittersrh

डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद को राजस्थान के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2020 के 26वें मैच में 5 विकेट से पराजित कर दिया। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मनीष पांडे के 54 और वॉर्नर की 48 रन की पारी के दम पर 4 विकेट पर 158 रन बनाए। जवाब में राजस्थान ने एक गेंद बाकी रहते 5 विकेट पर 163 रन बनाकर मैच जीत लिया।

18 वर्षीय रियान पराग के जज्बे को लेकर कप्तान स्टीव स्मिथ ने दिया बड़ा बयान

हार के बाद सनराइजर्स के कप्तान वॉर्नर ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया। वॉर्नर ने कहा, ‘हम अपनी योजनाओं को सही तरह से लागू नहीं कर सके और संभवत: हमने गलत समय पर गलत गेंदें फेंकी।’

शोएब मलिका ने टी20 क्रिकेट में बनाए 10 हजार रन, ऐसा करने वाले पहले एशिया खिलाड़ी

बकौल वॉर्नर, ‘लेकिन काफी सकारात्मक पक्ष रहे और हम अगले मैच में इनसे सीखे सबक का इस्तेमाल करेंगे। लगातार इस्तेमाल से विकेट धीमे हो रहे हैं और हमें योजना बनानी होगी कि पहले 6 ओवर और बीच के ओवरों में कैसे बल्लेबाजी करनी है और फिर अपनी गेंदबाजी का आकलन करना है।’

हैदराबाद टीम 7 में से 3 मैचों में जीत दर्ज कर 6 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर है।

trending this week