×

राजस्‍थान के मैच विनिंग बल्‍लेबाज का हुआ सच्‍चाई से सामना, बोले- अब सभी मैचों में करना होगा ये काम

जोस बटलर ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 48 गेंद में 70 रन की नाबाद पारी खेलकर राजस्थान की जीत सुनिश्चित की थी.

राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम अबतक खेले 10 में से केवल चार मुकाबले ही जीत पाई है. ऐसे में प्‍लेऑफ में जगह बनाने के लिए राजस्‍थान की आगे की राहें काफी कठिन हैं. टीम के स्‍टार बल्‍लेबाज जोस बटलर ने टीम के प्‍लेऑफ में पहुंचने की संभावनाओं को लेकर चर्चा की.

जोस बटलर ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 48 गेंद में 70 रन की नाबाद पारी खेलकर राजस्थान की जीत सुनिश्चित की थी. जोस बटलर ने बुधवार को कहा कि टीम को आईपीएल) में बने रहने के लिए बाकी बचे सभी मैचों में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी.

जोस बटलर ने कहा, “टीम लगातार अच्‍छा प्रदर्शन कर रही है हमें पिछले तीनों मुकाबलों को जीतना चाहिये था लेकिन सिर्फ एक में मैच में सफलता मिली.

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले जोस बटलर ने कहा, ‘‘ प्लेऑफ में पहुंचने का मौका बनाने के लिए हमें बाकी बचे सभी मैच जीतने होंगे. जाहिर है शीर्ष की चार टीमों और हमारे प्रदर्शन में काफी अंतर है. हमें आंकड़ों के बारे में पता है, हम अगले मैच में अच्छा करने की उम्मीद के साथ जाएंगे और सनराइजर्स के खिलाफ जीत दर्ज करेंगे.’’

‘‘मैं ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रहा था लेकिन उस तरह का बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पा रहा था जिससे टीम को जीत दिला सकूं.’’

trending this week