Advertisement

IPL बीच में ही छोड़ ऑस्ट्रेलिया लौटे Adam Zampa, अब दे रहे 'बायो-बबल' पर सफाई

एडम जाम्पा ने इससे पहले सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड (एसएमएच) को बताया था कि आईपीएल बायो-बबल संभवत: उन बुलबुले के बीच सबसे कमजोर था जो उन्होंने अब तक देखे हैं.

IPL बीच में ही छोड़ ऑस्ट्रेलिया लौटे Adam Zampa, अब दे रहे 'बायो-बबल' पर सफाई
Updated: April 29, 2021 8:28 PM IST | Edited By: Rajender Gusain

ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जाम्पा, जो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) बीच में ही छोड़कर से स्वदेश लौट चुके हैं ने लौटने के साथ गुरुवार को आईपीएल बायो-बबल को 'सबसे कमजोर' करार दिया था. जाम्पा ने अब अपने बयान को लेकर सफाई देते हुए कहा है कि उनका मतलब यह नहीं था कि वायरस आईपीएल बायो-बबल में प्रवेश कर जाएगा.

अपने फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के माध्यम से जारी एक बयान में जाम्पा ने कहा, "आईपीएल बुलबुले की भेद्यता के बारे में मेरी टिप्पणियों का इस बात से कोई लेना-देना नहीं था कि वायरस किसी भी स्तर पर आईपीएल बुलबुले में प्रवेश करेगा."

उन्होंने आगे कहा, "बीसीसीआई और आरसीबी ने हमें सुरक्षित महसूस कराने के लिए कई सावधानियां बरतीं. मेरा मानना है कि टूर्नामेंट शानदार है और फिनिश लाइन जरूर देखेगा." जाम्पा ने इससे पहले सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड (एसएमएच) को बताया था कि आईपीएल बायो-बबल संभवत: उन बुलबुले के बीच सबसे कमजोर था जो उन्होंने अब तक देखे हैं. (भाषा)

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement