एडम जम्पा ने उगला जहर, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से बोले-IPL 2021 का Bio-Bubble सबसे असुरक्षित जगह
भारत में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए एडम जम्पा आईपीएल 2021 को बीच में ही छोड़ दिया है.
ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जम्पा (Adam Zampa) ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के लिए बनाया गया बायो-बबल (Bio-Bubble) सबसे असुरक्षित है, जोकि उन्होंने भारत में भारत में कोविड-19 के दौरान देखा है। जम्पा और केन रिचर्डसन आईपीएल के 14वें सीजन को बीच में ही छोड़कर व्यक्तिगत कारणों से घर लौट गए हैं। दोनों खिलाड़ी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम का हिस्सा थे। जम्पा ने सिडनी मॉनिर्ंग हेराल्ड से कहा, " हम कुछ (बुलबुले) में रहे हैं और मुझे लगता है कि यह शायद सबसे असुरक्षित है।"
IPL 2021 Orange Purple Cap Holder List: संजू सैमसन की टॉप-5 में वापसी, क्रिस मॉरिस को मिला 4 विकेट हॉल का फायदा, देखें पूरी List
उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में किया जाना चाहिए था, जैसा कि पिछली बार हुआ था। "टूर्नामेंट भारत में खेला जा रहा है, इस वजह से ज्यादा डर लग रहा है। हमें यहां हमेशा हाइजीन और अधिक सुरक्षा बरतने को कहा जाता है। मुझे यही सबसे अजीब लगता है। मुझे लगता है कि भारत का बायो बबल सबसे असुरक्षित है।"
उन्होंने आगे कहा, " छह महीने पहले दुबई में जो आईपीएल हुआ था, उसमें ऐसा नहीं था। मुझे लगता है कि वह काफी अधिक सुरक्षित था। निजी तौर पर मेरी राय है कि इस बार भी आईपीएल को वहीं करवाया जाना चाहिए था, लेकिन इसमें कई बार राजनीति वगैरह शामिल होती है।"
IPL 2021: मैच विनिंग पारी खेलने वाले AB De Villiers की तारीफ में बोले Virat Kohli- लगता नहीं रिटायर हुए हैं
तेज गेंदबाज रिचर्डसन ने इस सीजन में एक मैच खेला था जिसमें उन्होंने एक विकेट लिया था जबकि जम्पा बिना खेले ही चले गए। जाम्पा (Adam Zampa) और रिचर्डसन के अलावा कई अन्य ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डर के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) छोड़ना चाह रहे हैं। इन्हें डर है कि भारत में बढ़ते कोविड-19 मामलों के बाद वे अपने देश में प्रवेश नहीं कर पाएंगे।
जम्पा (Adam Zampa) ने आगे कहा कि अगली चर्चा इस बात को लेकर होगी क्या भारत में अक्टूबर नवंबर में टी20 विश्व कप होना चाहिए या नहीं।
उन्होंने कहा, " बेशक इसी साल भारत में टी-20 विश्व कप भी होना है। संभवत: क्रिकेट जगत में अब अगली चर्चा इसी पर होगी, लेकिन छह माह एक लंबा समय है और तब शायद भारत में स्थिति बेहतर हो।"
COMMENTS