×

SRH vs DC: हैदराबाद के खिलाफ दिल्‍ली को सुपर ओवर में मिली रोमांचक जीत, शिखर धवन बोले- नहीं होना चाहिए था...

हैदराबाद को हराकर दिल्‍ली कैपिटल्‍स प्‍वाइंट्स टेबल में दूसरे स्‍थान पर आ गई है।

Shikhar Dhawan @ Twitter

Shikhar Dhawan @ Twitter

दिल्ली कैपिटल के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा है कि टीम को आईपीएल के 14वें सीजन में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच को सुपर ओवर तक नहीं जाने देना चाहिए था। दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को यहां के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 14वें सीजन के अपने पांचवें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को सुपर ओवर में हरा दिया।

संजू सैमसन मेरे पसंदीदा नंबर-1 खिलाड़ी लेकिन हार्दिक पांड्या Show-stopper हैं: क्रिस मॉरिस

धवन ने मैच के बाद कहा, “यह एक रोमांचक मैच था और सुपर ओवर तक नहीं जाना चाहिए था। हमें इसे आसानी से जीतना चाहिए था, लेकिन हमने कुछ गलतियां कीं, लेकिन य बस खेल का एक हिस्सा है। मुझे लगता है कि आवेश (खान) पर जो दो बाउंड्री लगी उसे हमें रोकना चाहिए था। लेकिन, यह खेल का हिस्सा है। हम पूरे समय खेल पर हावी रहे, इसे अंत में इस तरह से नहीं जाने देना चाहिए था।”

भारत में बढ़ते कोरोना के प्रकोप के बाद क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया के खड़े हुए कान, उठाया ये कदम

दिल्ली ने पहले खेलते हुए हैदराबाद के के सामने 160 रनों की चुनौती रखी थी, लेकिन 20 ओवरों की समाप्ति तक हैदराबाद की टीम सात विकेट पर 159 रन ही बना सकी।

उन्होंने कहा, “टर्निग विकेट पर पॉवरप्ले में बल्लेबाजी करना बहुत कठिन था। केन विलियमसन ने अच्छी पारी खेली, वह एक चैंपियन खिलाड़ी है और वह हमेशा अपनी क्लास दिखाते है। अंत में मैच जीतना अच्छा रहा। हमने इसे सुपर ओवर तक पहुंचाया और इसे हासिल किया।”

trending this week