Advertisement

RCB को बड़ा झटका, स्टार बल्लेबाज Devdutt Padikkal कोरोना पॉजिटिव

आरसीबी के बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल कोरोना की चपेट में आ गए हैं और उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है.

RCB को बड़ा झटका, स्टार बल्लेबाज Devdutt Padikkal कोरोना पॉजिटिव
Updated: April 4, 2021 9:36 AM IST | Edited By: Gunjan Tripathi

IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग-2021 (IPL 2021) की शुरुआत 9 अप्रैल से होने जा रही है, लेकिन इससे ठीक पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार बल्लेबाज देवदत्त पड्डिकल (Devdutt Padikkal) कोरोना पॉजिटिव (COVID-19 Positive) पाए गए हैं, जिसके बाद से खेमे में खलबली मच चुकी है.

गौरतलब है कि देवदत्त पड्डिकल ने पिछले आईपीएल सीजन अपना शानदार डेब्यू किया था. उन्होंने आईपीएल के 15 मैचों में अब तक 124.8 के स्ट्राइक के साथ 473 रन बनाए हैं. इस दौरान पड्डिकल 5 अर्धशतक जड़ चुके हैं.

देवदत्त पड्डिकल ने विजय हजारे ट्रॉफी 2020-21 (vijay hazare trophy 2020-21) में 7 मैच के दौरान 4 शतक और 3 अर्धशतक के दम पर 737 रन बनाए थे. टीम मैनेजमेंट को देवदत्त पड्डिकल के जल्द स्वस्थ होने की उम्मीद है.

अक्षर पटेल कोविड-19 से संक्रमित, सीएसके के खिलाफ नहीं खेलेंगे मैच

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भी कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है और पृथकवास नियमों के कारण वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 10 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ टीम के पहले मैच को नहीं खेल पाएंगे. दिल्ली कैपिटल्स ने बताया कि अक्षर को पृथकवास में रखा गया है.

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement