इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन की नीलामी के दौरान रॉयल चैलेंजर बेंगलोर से जुड़े ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल कप्तान विराट कोहली और एबी डीविलियर्स के साथ सीखने के लिए उत्साहित हैं।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से पहले मैक्सवेल ने कहा, “टीम में शामिल होना सुखद है। मुझे लगता है कि मैं टीम ऊर्जा भर सकता हूं। मैं जिस भी टीम के लिए खेला हूं इसी ऊर्जा के साथ खेला हूं।”
उन्होंने कहा, “मैं हमेशा से कोहली और डीविलियर्स से सीखना चाहता था। यह दोनों खिलाड़ी ना सिर्फ टी20 में बल्कि विश्व क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ हैं। मैं इस सीजन के लिए उत्साहित हूं।”
कोहली और डीविलियर्स ने भी कहा कि मैक्सवेल के होने से टीम को मदद मिलेगी। कोहली ने कहा, “हम भाग्यशाली हैं कि मैक्सवेल हमारी टीम में हैं। मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी का टीम में होना उत्साहित करने वाला है।”
IPL 2021: बीसीसीआई ने किया 100 कमेंटेटर्स के पैनल का ऐलान; सात भाषाओं में होगी कमेंट्री
मैक्सवेल का कहना है कि वह भारत के उनके अनुभव से न्यूजीलैंड के खिलाड़ी काइल जैमिसन की आईपीएल के दौरान मदद करना पसंद करेंगे।
मैक्सवेल ने कहा, “मेरे ख्याल से ये मेरा भारत का 22वां दौरा है। आप इससे टीम के अन्य खिलाड़ियों के मदद आ सकते हैं। जैमिसन का ये पहला भारत दौरा है। मेरे लिए अपने पिछले अनुभव से इनकी मदद करना जरूरी है। एक अनुभवी खिलाड़ी इस तरह टीम की मदद कर सकता है। हम सभी टूर्नामेंट जीतना चाहते हैं लेकिन मैं चाहता हूं कि इस वक्त मैं जो भी करूं उसका टीम पर सकारात्मक प्रभाव पड़े।”