×

IPL 2021 से पहले हार्दिक पांड्या ने Bio-Bubble में कौवों संग जमकर की पार्टी, वायरल हो रहा VIDEO

हार्दिक पांड्या इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज के बायो-बबल से आईपीएल के बायो-बबल में आए हैं.

आईपीएल (IPL 2021) का मंच सज गया है. खिलाड़ी नौ अप्रैल से शुरू होने वाले आईपीएल के लिए अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी से जुड़ना शुरू हो गए हैं. टीम इंडिया के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और उनकी पार्टनर नताशा इन दिनों बायो-बबल (Bio-Bubble) में रहते हुए भी पार्टी कर रहे हैं.

जी हां, हार्दिक और नताशा (Natasa Stankovic) की बायो-बबल में भी पार्टी चल रही है. ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि हार्दिक ने खुद इसका खुलासा किया है. हार्दिक का कहना है कि वो उनकी पत्‍नी कौवों के साथ पार्टी कर रहे हैं.

हार्दिक पांड्या भारत-इंग्‍लैंड (India vs England) के बीच हुए वनडे मुकाबले के बाद सीधे आईपीएल के बबल में प्रवेश कर गए थे. ऐसे में उन्‍हें और उनके परिवार को अनिवार्य क्‍वारंटाइन से नहीं गुजरना होगा.

हार्दिक ने इन दिनों प्रचलित वायरल हो रहे मीम के ही अंदाज में वीडियो बनाते हुए कहा, “ये नेट्स (नताशा) है, ये मैं हूं, ये हमारा गार्डन है और वहां पार्टी हो रही है.”

वीडियो में कौवे हार्दिक-नताशा का खाना खाते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के गार्डन में रखे खाने पर कौवों ने हमला कर दिया था. हार्दिक और नताशा कुछ समय के लिए खाने से दूर हुए होंगे. तभी कौवों का एक झुंड वहां पहुंच गया और खाना खाने लगे. हार्दिक ने वीडियो बनाकर फैन्‍स को इससे अवगत कराया. आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस को नौ अप्रैल को शुरुआती मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ चेपॉक स्‍टेडियम में खेलना है.

trending this week