आईपीएल (IPL 2021) की शुरुआत होने से ठीक पहले एक के बाद एक दो कंगारू क्रिकेटर्स नाम वापस ले चुके हैं. बुधवार को मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) ने टूर्नामेंट से नाम वापस लिया. इसके बाद खबर आई कि जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) भी इस सीजन में खेलने के लिए नहीं आएंगे. कमेंटेटर हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स के रवैये से खफा हैं. सोशल मीडिया के माध्यम से उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की.
हर्षा भोगने (Harsha Bhogle) ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा, “लंबे समय तक बायो-बबल (Bio-Bubble) में रहने से होने वाली परेशानियों के कारण आईपीएल (IPL 2021) नहीं खेलना पूरी तरह से समझने योग्य है. आईपीएल शुरू होने से ठीक पहले नाम वापस लेना उचित नहीं है. अगर नाम वापस लेना ही था तो इसे पहले ही कर लेना चाहिए था.”
हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ने आगे कहा, “ऐसा करने से उन टीमों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है जो इन क्रिकेटर्स को लेकर पूरा गेम-प्लान बनाए बैठी थी. अगर मैं टीम का मालिक होता तो क्रिकेटर्स के इस तरह टूर्नामेंट से पहले नाम वापस लेने से काफी निराश होता.”
माना जा रहा है कि भारत में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण (Covid-19) के मामले भी जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood)और मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) के आईपीएल 2021 से नाम लेने के पीछे बड़ी वजह हो सकती है. मार्श और हेलवुड ने लंबे बायो-बबल से होने वाली परेशानी और परिवार के साथ वक्त बिताने का हवाला देते हुए इस सीजन से नाम वापस लिया है.