पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान किए शानदार प्रदर्शन के लिए राजस्थान रॉयल्स के जयदेव उनादकट की जमकर तारीफ की। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली-राजस्थान के बीच खेले गए मैच में तेज गेंदबाज उनादकट ने 4 ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे।
साथ ही पठान ने नीलामी में उनादकट को मिलने वाली रकम को लेकर उनकी आलोचना करने वालों को भी जवाब दिया। पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि खिलाड़ी नीलामी में पैसे नहीं मांगते हैं।
ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत में पठान ने उनादकट की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “इस बाएं हाथ के गेंदबाज का प्रदर्शन शानदार रहा। खासकर कि नीलामी में जो कुछ उसके बाद। मैं हमेशा से मानता आया हूं कि खिलाड़ी नीलामी में ज्यादा पैसे नहीं मांगते हैं। अगर उन्हें ज्यादा पैस मिल रहे हैं तो ये अच्छी बात है। देखिए, जब कोई गेंदबाज अच्छा करता है, इससे मुझे बेहद खुशी होती है।”
BCCI के सालाना कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान; शुबमन गिल, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज को जगह
पठान ने कहा, “खासकर कि उसने आज जिस तरह से गेंदबाजी की। उसने अपने वैरिएशंस का अच्छा इस्तेमाल किया। वो गेंद को जल्दी और तेज डाल रहा था और पिच के बीच में हिट करने की कोशिश कर रहा था। सभी वैरिएशंस उसके लिए काम कर रहे थे।”
बता दें कि राजस्थान फ्रेंचाइजी ने उनादकट को साल 2018 की नीलामी के दौरान 11.50 की राशि में खरीदा था और फिर 2019 में 8.4 करोड़ में फिर से खरीदा था। 14वें सीजन से पहले राजस्थान ने उनादकट को 3 करोड़ में रीटेन किया था।