Advertisement

सुपर ओवर में हार से तंग आ चुका हूं: केन विलियमसन

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के 20वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को सुपर ओवर में हराया।

सुपर ओवर में हार से तंग आ चुका हूं: केन विलियमसन
Updated: April 26, 2021 4:39 PM IST | Edited By: Gunjan Tripathi

साल 2019 के  विश्व कप फाइनल के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का सुपर ओवर के साथ खास लगाव नहीं है। विश्व कप के बाद, जब इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रविवार को खेले गए मैच में सुपर ओवर में हार मिलने के बाद विलियमसन काफी निराश हुई।

मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में न्यूजीलैंड के कप्तान ने कहा, "अब मैं इन सुपर ओवर में हार से थक गया हूं। मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए बहुत कुछ सीखने को मिलता है। क्रिकेट में बहुत कम ऐसे मुकाबले होते हैं जो टाई होते हैं। हम इस हार से बहुत कुछ सीखेंगे।"

दिल्ली कैपिटल्स के लिए 160 रन के लक्ष्य के जवाब में हैदराबाद टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 159 रन बनाए। विलियमसन ने 51 गेंदो पर आठ चौकों की मदद से 66 रनों की नाबाद पारी खेली लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।

उन्होंने कहा, ‘‘पूरे मैच में जब भी सुपर ओवर होता है तो काफी सकारात्मक चीजें निकलती है। क्रिकेट वाकई अप्रत्याशित है जिसमें मैच टाई हो जाते हैं लेकिन काफी रोमांचक था। मैच से हमारे लिए काफी कुछ सकारात्मक था।’’

विश्व कप 2019 के फाइनल में भी इंग्लैंड ने सुपर ओवर में स्कोर बराबर रहने के बाद चौकों छक्कों की गिनती के आधार पर न्यूजीलैंड को हराया था।

विलियमसन ने कहा, ‘‘हम अपने खेल के ज्यादातर हिस्सों को थोड़ा बेहतर कर सकते थे। यदि आप ऐसा करने में सक्षम हैं, चाहे वो अधिक अच्छे फैसले हों या खेल की थोड़ी अधिक सटीक अवधि, परिणाम जल्दी से बदल सकते हैं।"

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement