अक्षर पटेल @BCCI-IPLरविवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच चेन्नई में खेले गए मैच का फैसला सुपर ओवर से हुआ. दिल्ली की टीम ने अपनी ओर से अपने लेफ्टआर्म स्पिनर अक्षर पटेल (Axar Patel) को बॉलिंग पर लगाया. पटेल हाल ही में कोरोना वायरस (Coronavirus) से उबर कर टीम में लौटे हैं. वह इस घातक वायरस से उबरने के बाद इस सीजन पहली बार आईपीएल में खेल रहे थे.
पटेल ने बताया कि वह खुद भी सुपर ओवर फेंकने के इच्छुक थे और उन्होंने दिल्ली के कप्तान रिषभ पंत (Rishabh Pant) को अपनी इच्छा बता दी थी. इस अहम ओवर में गेंद मिलने के बाद अक्षर ने डेविड वॉर्नर और केन विलियमसन जैसे खतरनाक खिलाड़ियों के सामने सिर्फ 7 रन दिए. दिल्ली ने यह रोमांचक मैच जीतकर अपने खाते में 2 महत्वपूर्ण अंक डाल लिए.
अक्षर ने कहा, ‘जब मैं ड्रेसिंग रूम में था तो मुझे पता था कि पिच स्पिनरों की मदद करेगी. हमने काफी चर्चा की और पहले सोचा कि बायां-दाहिना संयोजन देखते हुए तेज गेंदबाज को उतारना चाहिए.’
उन्होंने कहा, ‘उसके बाद जब हम मैदान पर जा रहे थे तो मैंने सोचा कि स्पिनर भी प्रभावी हो सकते हैं. मैने ऋषभ से कहा कि मैं गेंदबाजी कर सकता हूं. उन्होंने कोच रिकी पॉन्टिंग (Ricky Ponting) से बात की और ऐन मौके पर तय हुआ कि मैं ओवर डालूंगा.’
अंतिम एकादश में लौटने के बारे में उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी ओर से तैयार था. टीम प्रबंधन ने मुझसे पूछा कि कोरोना से उबरने के बाद कैसा लग रहा है. मैं चार सत्र कर चुका था और बेहतर महसूस कर रहा था.’ उन्होंने कहा, ‘कोरोना संक्रमण से पहले मैंने टेस्ट और टी20 में अच्छी गेंदबाजी की थी तो पूरा आत्मविश्वास था.’