Advertisement

क्वारेंटीन खत्म कर सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़े जेसन होल्डर; RCB के खिलाफ मैच में लेंगे हिस्सा

क्वारेंटीन खत्म कर सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़े जेसन होल्डर; RCB के खिलाफ मैच में लेंगे हिस्सा

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद का दूसरा मैच 14 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ होगा।

Updated: April 12, 2021 6:48 PM IST | Edited By: Gunjan Tripathi

सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने सोमवार को अपना अनिवार्य सात दिन का क्वारेंटीन खत्म कर लिया है और अब वो इंडियन प्रीमियर लीग के 14वां सीजन में अपना अभियान शुरू करने के लिए तैयार हैं।

होल्डर 5 अप्रैल को चेन्नई पहुंचकर हैदराबाद स्क्वाड से जुड़े थे, जिसके बाद उन्हें सात दिन के लिए अपने होटल के कमरे में आइसोलेशन में रहना पड़ा। विंडीज ऑलराउंडर ने स्क्वाड से वापस जुड़े और आईपीएल 2021 में अपना अभियान शुरू करने को लेकर उत्साह दिखाया है।

सनराइजर्स हैदराबाद के आधिकारिक अकाउंट से पोस्ट किए गए वीडियो में होल्डर ने कहा, "वापस आकर अच्छा लग रहा है। कमरे में काफी लंबा समय बिता चुका था इसलिए वापस आकर अच्छा लग रहा है। पिछले कुछ महीने काफी मुश्किल रहे हैं इसलिए मैं आगे की चुनौतियों के लिए तैयार हूं। ट्रेनिंग करने का इंतजार नहीं कर रहा है। जाहिर है कि भारत में गर्मी है इसलिए मौसम के हिसाब से खुद को ढालना होगा।"

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर की अगुवाई में सनराइजर्स हैदराबाद टीम शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपना पहला मैच हार गई। टीम का दूसरा मुकाबला अब 14 अप्रैल को विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा, जिसमें होल्डर के हिस्सा लेने की उम्मीद है।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement