क्वारेंटीन खत्म कर सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़े जेसन होल्डर; RCB के खिलाफ मैच में लेंगे हिस्सा
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद का दूसरा मैच 14 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ होगा।
सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने सोमवार को अपना अनिवार्य सात दिन का क्वारेंटीन खत्म कर लिया है और अब वो इंडियन प्रीमियर लीग के 14वां सीजन में अपना अभियान शुरू करने के लिए तैयार हैं।
होल्डर 5 अप्रैल को चेन्नई पहुंचकर हैदराबाद स्क्वाड से जुड़े थे, जिसके बाद उन्हें सात दिन के लिए अपने होटल के कमरे में आइसोलेशन में रहना पड़ा। विंडीज ऑलराउंडर ने स्क्वाड से वापस जुड़े और आईपीएल 2021 में अपना अभियान शुरू करने को लेकर उत्साह दिखाया है।
सनराइजर्स हैदराबाद के आधिकारिक अकाउंट से पोस्ट किए गए वीडियो में होल्डर ने कहा, "वापस आकर अच्छा लग रहा है। कमरे में काफी लंबा समय बिता चुका था इसलिए वापस आकर अच्छा लग रहा है। पिछले कुछ महीने काफी मुश्किल रहे हैं इसलिए मैं आगे की चुनौतियों के लिए तैयार हूं। ट्रेनिंग करने का इंतजार नहीं कर रहा है। जाहिर है कि भारत में गर्मी है इसलिए मौसम के हिसाब से खुद को ढालना होगा।"
Out of quarantine
Can't wait to get back @Jaseholder98 has finished his quarantine #OrangeOrNothing #OrangeArmy #IPL2021 pic.twitter.com/hnLaWMWKoe
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 12, 2021
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर की अगुवाई में सनराइजर्स हैदराबाद टीम शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपना पहला मैच हार गई। टीम का दूसरा मुकाबला अब 14 अप्रैल को विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा, जिसमें होल्डर के हिस्सा लेने की उम्मीद है।
COMMENTS