Advertisement
IPL 2021- MS Dhoni को पता है फॉर्म में नहीं हैं Sures Raina, लेकिन प्लेइंग XI से नहीं करेंगे बाहर: Virender Sehwag
भले सुरेश रैना इस सीजन फ्लॉप चल रहे हों लेकिन एमएस धोनी उन्हें बाहर बिठाने वाले नहीं हैं: Virender Sehwag
चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) इस बार आईपीएल में अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. रैना ने अब 10 पारियां खेलकर सिर्फ एक फिफ्टी की मदद से कुल 157 रन बनाए हैं. यह फिफ्टी भी उन्होंने टूर्नामेंट के पहले हाफ में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ जमाई थी. लेकिन पूर्व भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) मानते हैं कि सीएसके के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) उन्हें प्लेइंग XI से बाहर नहीं करेंगे.
पूर्व विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज सहवाग ने कहा, 'कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) यह बखूबी जानते हैं कि उनका यह स्टार बल्लेबाज अच्छी फॉर्म में नहीं हैं और रन बनाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं. लेकिन धोनी उनकी फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं होंगे क्योंकि वह जानते हैं कि रैना अनुभवी खिलाड़ी हैं और वह रन जरूर बना लेंगे, चाहे वह प्लेऑफ में ही ऐसा क्यों न करें.'
सहवाग क्रिकेट वेबसाइट क्रिक बज के खास वीडियो शो 'टॉकिंग प्वॉइंट्स' में पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा (Ajay Jadeja) के साथ पैनल डिस्कशन कर रहे थे. उन्होंने कहा, 'टी20 फॉर्मेट खासतौर से सुरेश रैना को सूट करता है. इस फॉर्मेट में उन्होंने चेन्नई के लिए खूब रन बनाए हैं. लेकिन रैना को रन बनाने की लगातार कोशिशें करती रहनी होंगी.'
42 वर्षीय वीरेंदर सहवाग ने आगे कहा, 'हां एक बार जब वह 20 से 30 गेंदें खेलकर 10-20 रन बना लेंगे और गेंद को मिडल करने लगेंगे तो उनका कॉन्फिडेंस वापस लौट आएगा और तब वह बड़ी पारी खेल सकते हैं.'
इस मौके पर अजय जडेजा (Ajay Jadeja) ने भी सहवाग की बात से सहमति जताई. उन्होंने कहा कि यह टीम ऐसी टीम है, जो जानी जाती है कि वह दहशत में नहीं है. आंकड़ों में रैना इस सीजन शायद डेविड वॉर्नर (David Warner) से भी पीछे होंगे लेकिन यह टीम का फर्क है कि एमएस धोनी उन्हें नंबर 3 से नंबर 4 पर तो खिला सकते हैं लेकिन वह उन्हें प्लेइंग XI से बाहर करने का नहीं सोचेंगे.
COMMENTS